
फरीदाबाद- 23 जनवरी।
वंदना.
21 जनवरी को गांव झाड़सेंतली में अपनी साढे 4 साल की बेटी की हत्या करने के मामले में पिता कृष्णा जैसवाल (31) वासी गांव खेरटीया जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश हाल किराएदार गांव झाड़सेंतली को क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता अनुसार गाँव झाडसेंतली वासी एक महिला ने थाना सेक्टर 58 में दी अपनी शिकायत में बताया कि 21 जनवरी को उसके पति कृष्णा जैसवाल ने उसकी साढे 4 वर्षीय बेटी की पीटकर हत्या कर दी, जिस संबंध में थाना सेक्टर 58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों पति-पत्नी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। दिन में पत्नी काम करती थी और रात को वह ड्यूटी पर जाता था। दिन के समय अपने बच्चों की देखरेख आरोपी ही करता था। वह अपनी बेटी को घर पर ही पढाता था। 21 जनवरी को आरोपी ने अपनी बेटी को 50 तक गिनती लिखने के लिये दी थी, परंतू लड़की नही लिख पाई, जिस पर गुस्सा में आकर उसने अपनी बेटी की पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसको पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
