

गुरुग्राम/फरीदाबाद.23 जनवरी।
वंदना.
गुरुग्राम स्थित सुप्रसिद्ध श्री अंजनी पुत्र हनुमान मंदिर में प्रतिमाह आयोजित होने वाला देशी घी का भव्य भंडारा इस बार 25 जनवरी 2026 को विशेष आध्यात्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न होगा। इस अवसर पर आस पास के क्षेत्र से पधार रहे अनेक साधु-संतों का दिव्य संगम मंदिर परिसर को भक्तिरस से सराबोर करेगा।
मंदिर में विराजमान प्रसिद्ध काले हनुमान जी की महिमा दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। श्रद्धालुओं का दृढ़ विश्वास है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य फलित होती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भंडारे में देशी घी से निर्मित प्रसाद का वितरण किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सहभागिता की अपेक्षा है।
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार, हनुमान चालीसा पाठ एवं संत-सत्संग का आयोजन भी होगा। व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने हेतु स्वयंसेवकों की टीम तैनात रहेगी। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने एवं धार्मिक अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। ये दिव्य मंदिर का संचालन बागेश्वर धाम सरकार के प्रिय शिष्य राजगुरू पंडित आदित्य पारीक कर रहे है, जो अपने प्रत्येक कार्य का श्रेय गुरुकृपा को देते है,
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भावना का भी सशक्त संदेश देगा।
