देश के लिए जाट समाज ने दी हैं कुर्बानियां:एडीसी सतबीर मान
जाट समाज ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

फरीदाबाद, 24 जनवरी।
वंदना.

प्रतिभावान बच्चों का सम्मान करने से बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ता है वहीं अन्य छात्र-छात्राओं को भी जीवन में मेहनत कर अच्छे अंक लाने की प्रेरणा मिलती है, क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। यह बात महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में रहबर-ए-आजम दीन बंधु सर छोटूराम की जयंती के उपलक्ष्य में जाट समाज द्वारा आयोजित शिक्षा प्रोत्साहन समारोह में प्रतिभावन बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जेपीएस सांगवान ने की। इस समारोह में प्रतिभावान बच्चों को जाट समाज द्वारा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा बोर्ड में अपने स्कूलों में आए प्रथम स्थानों पर आए 280 से अधिक छात्र-छात्राओं को 3100-3100 रुपए, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एडीसी सतबीर मान ने कहा कि बड़े ही गौरव की अनुभुति होती है जब ऐसी संस्थाएं हर समाज के व्यक्ति और बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढऩे का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश का बच्चा किसी विदेशी कंपनी या विदेश में ऊंचे पदों पर पहुंचता है तो उसका परिवार ही नहीं देश और समाज अपने आपकों गौरवांवित महसूस करता है। एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया ने कहा कि जाट समाज ने हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी है और आज भी इतने बच्चों को प्रोत्साहित कर पुण्य का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंखों से नहीं हौसलों से उडान होती है। जीवन में कभी भी सफलता की सीढियों पर चढऩा है तो हौंसलों को बुलंद रखना चाहिए। महापुरूषों, गुरू और माता-पिता के बताए मार्गों पर चले इससे ही आत्मविश्वास दृढ़ होता है। इसके अलावा बिजली विभाग के एसई जितेंद्र ढुल, खंड शिक्षा अधिकारी सतीश चौधरी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। महासचिव एचएस मलिक ने दीन बंधू सर छोटूराम के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसान और गरीबों की लड़ाई लड़ी ताकि गरीब और किसान देश की मुख्य धारा से जुडक़र विकास में अपनी भूमिका निभा सके। इससे पूर्व फरीदाबाद मॉडल स्कूल, बालाजी कालेज बल्लबगढ़ व बंसी विद्या निकेतन की छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान गाकर व सांस्कृतिक्र कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिव राम तेवतिया, टी.एस. दलाल, चौ. जितेंद्र, सूरजमल, ए.के. मलिक, हवा सिंह ढिल्लों, महेंद्र सिंह श्योराण, सबरजीत सिंह फौजदार, आर एस राणा, दरियाब सिंह श्योराण, अजीत मलिक, बिजेंद्र फौजदार, जगवीर तेवतिया, सतपाल नर्वत, बलजीत सिंह, सहित जाट समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *