फ़रीदाबाद.21 नवंबर।

वंदना.

उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फ़रीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल के निर्देशनुसार एवं सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में फ़रीदाबाद ट्रैफ़िक पुलिस के सहयोग से विश्व विक्टिम दिवस पर मानव रचना यूनिवर्सिटी फ़रीदाबाद पर नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता अभियान चलाया गया डॉक्टर ओपी भल्ला फाउंडेशन एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन टीम के साथ सड़क दुर्घटनाओं में जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है उनकी आत्मा शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मोन रखा गया  यश गर्ग ने बताया के यह चौक सबसे ज्यादा व्यस्त एम वी एन चौक है क्योंकि यहाँ से स्कूल ,कॉलेज एवं गुरुग्राम को रास्ता जाता है भारी वाहन इस रास्ते से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जातें हैं थोड़ी सी लापरवाही व जल्दबाज़ी में कोई भी सड़क हादसा हो जाता है इसलिए सड़क नियमों की पालना करें जल्दबाज़ी बिलकुल भी ना करें आजकल हमारी पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेन नियम तोड़ने पर काफ़ी जुर्माना भी करतें हैं सभी वाहन चालक अपनी अपनी लेन में वाहन को चलाए 

    रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने दुपहिया वाहन चालकों को समझाया की आप हमेशा ISI मार्क हेलमेट लगाए एवं कार वाले अपने अपने वाहन में दोनों सीट बेल्ट अबश्य ही पहने व दुपहिया वाहन को सड़क पर बीच में ना चलाकर साईड में चलाए अपने वाहन के सारे पेपर ठीक रखें कोहरे से बचाव के लिए वाहन को धीरें चलाए व रिफ़्लेक्टर टेप का ज़रूर इस्तेमाल करें  नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019  के तहत अब जुर्माने 10 गुना हो चुके है सीसीटीवी के माध्यम से आपका चालान घर पर भी आ सकता है इसलिए सड़क पर ट्रैफिक के नियमों की हमेशा पालना करें और नशा लेकर गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को सुरक्षित रहने दें इसलिए सतर्क रहें सावधान रहें सड़क पर सुरक्षित चले जान है तो जवान है आप सभी का जीवन बहुत अनमोल है आप सभी शासन एवं प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं हेलमेट पुलिस को देखकर नही.अपने परिवार को देखकर पहने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *