फरीदाबाद.09 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती हैं।
श्री गोयल आज मानव रचना विश्वविद्यालय में स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा आयोजित नेशनल फुटसल चैंपियनशिप 2026 के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश के 19 राज्यों से आए कुल 227 एथलीट्स भाग ले रहे हैं।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा कि यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता न केवल बौद्धिक दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, बल्कि सैंटियागो, चिली में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 2027 की तैयारियों की दिशा में भी एक सशक्त कदम है।
चैंपियनशिप के दौरान स्पेशल ओलंपिक्स भारत के हेल्दी एथलीट्स प्रोग्राम के अंतर्गत सभी प्रतिभागी एथलीट्स का स्पेशल स्माइल्स (मुख स्वास्थ्य परीक्षण) एवं फिट फीट आकलन किया गया। इसके अतिरिक्त यूथ एक्टिवेशन पहल तथा एथलीट लीडरशिप प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए गए, जो खिलाड़ियों के समग्र विकास और सशक्तिकरण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
इस अवसर पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष एवं स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सलाहकार एवीएम अमित भल्ला ने बताया कि आगामी 7 से 11 फरवरी 2026 तक महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय में नेशनल चैंपियनशिप – एथलेटिक्स का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से 600 से अधिक एथलीट्स के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ये सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 2027 के लिए भारतीय टीम के चयन एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया का अहम हिस्सा हैं।
कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, मुकेश शुक्ला, उपासना अरोड़ा, लतिका शर्मा, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ सहित अनेक गणमान्य अतिथि, प्रशिक्षक, स्वयंसेवक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *