


फरीदाबाद, 17 जनवरी।
वंदना.
जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान- महादान मुहीम के तहत आयुष सिन्हा, उपायुक्त एवम अध्यक्ष जि़ला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा स्वर्गीय श्री करतार सिंह भाटी जी एवं श्रीमती जयवती भाटी जी की पुण्य स्मृति के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के 60 मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ पंकज बत्रा, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं डायरेक्टर बत्रा हॉस्पिटल फरीदाबाद उपस्थित हुए | उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मंत्री जी का सपना है कि भारतवर्ष को टी बी मुक्त बनाना है तथा सभी समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही इस सपने को पूर्ण किया जा सकता है अतः इस मुहिम को सार्थक करते हुए फरीदाबाद की स्वयंसेवी संस्था अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने सभी मरीजों को समय पर दवाई लेने के प्रेरित किया |
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय भाटी, पुत्र स्वर्गीय करतार सिंह भाटी जी ने शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन मे बताया कि आज हमारे पिता जी की पुण्य स्मृति है, इस पुण्य तिथि के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के साथ मिलकर हमारे द्वारा टीबी के मरीजों हेतु पूर्ण आहार वितरण किया जा रहा |
उन्होंने जि़ला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित मुहीम को बहुत ही सार्थक बताया |
निशा भाटी, पत्नी संजय भाटी द्वारा बताया गया कि हमे रेडक्रॉस के साथ मिलकर समाजसेवा में कार्य करने का मौका मिला है | इसके लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद का हार्दिक आभार व्यक्त करती हु और आश्वासन देती हु कि हम आगे भी ऐसे समाजसेवी कार्य जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर करते रहेंगे | बीरेंद्र गौड़, उप संरक्षक रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद ने अपने संबोधन में तपेदिक के रोगियों से अपील करते हुए कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नही है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए। उन्होंने सभी रोगियों से समय पर दवाई लेने की अपील की।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि का स्वागत किया एवं उपस्थित रोगियों को टीबी की बिमारी के बचाव के बारे में बताते हुए सभी को अपने घर व आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने के बारे में कहा ताकि गंदगी से उत्पन्न जीवाणुओं से बिमारियों को फैलने में रोकथाम मिले। इस बीमारी से सफल इलाज यही है कि पोष्टीक आहार ले और समय-समय पर अपनी जांच कराए। उन्होने बीमारी से बचाव के बारे में रोगियों को जानकारी दी।
पुरषोत्तम सैनी , कार्यक्रम संयोजक, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ने सभी तपेदिक रोगियों को माननीय प्रधानमंत्री के सपने के अनुसार देश को टी बी मुक्त बनाने के लिए सभी उपस्थित तपेदिक रोगियों को शपथ दिलवाई तथा इस बीमारी की चपेट में आने से बचने के लिए रोगियों को पूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के आजीवन सदस्य डॉ एमपी सिंह ने रेडक्रॉस की सराहना करते हुए बताया कि रेडक्रॉस एक मानवीय संस्था है जो समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं।
जिला टीबी समन्वयक कुमारी मधु भाटिया ने शिविर में सभी को टीबी रोग की सही जानकारी, लक्षण, बचाव के उपाय आदि पर संपूर्ण विस्तृत जानकारी दी। लोगों के सवालों के जवाब भी दिए गए जो जो शंकाएं थी, वह निवारण की गई। बताया गया कि इन सभी उचित जानकारियों का उपयोग करके हम सब समाज में टीबी रोकने की पहल करें , और अपने आसपास के लोगों को टीबी मुक्त रखने में अपना योगदान दें।
इस विशेष अवसर पर मंच का संचालन हिमांशु भट्ट, प्रवक्ता रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद द्वारा किया गया ।
इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामबरन यादव, रामकिशोर, अशोक कुमार, युवराज, बृजमोहन शर्मा, प्रेम, रानी, परवीन व् अन्य रेडक्रॉस स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।
