*कामधेनु गोधाम तावडू में चल रही भागवत कथा के तृतीय दिवस में भक्तों द्वारा आनंदपूर्वक मनाया गया वामन भगवान प्राकट्य उत्सव

तावडू.11 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
भागवत कथा मर्मज्ञ भागवताचार्य गौभक्त श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी के पावन सान्निध्य में कामधेनु गोधाम एवं कामधेनु मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में नव निर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान, ग्राम-बिस्सर, तहसील-तावडू, हरियाणा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का तृतीय दिवस आज सानंद संपन्न हुआ।
भगवान कपिल-माँ देवहुति चरित्र, भक्त ध्रुव चरित्र एवं वामन भगवान प्राकट्योत्सव तृतीय दिवस कथा के मुख्य प्रसंग रहे।
भक्त ध्रुव चरित्र में महाराजश्री ने बताया कि “भक्ति में मांग नहीं अपितु त्याग होता है। जब-जब हमारे जीवन में भक्ति आती है तब-तब जीवन में कुछ पाने की लालसा भी मिट जाती है, यही भक्ति का वास्तविक स्वरूप है। भक्त सदैव प्राप्त हो तो हरि कृपा और न प्राप्त हो तो हरि ईच्छा के मनोभाव में जीता है इसीलिए भक्त के जीवन में प्रतिकूलता में भी प्रसन्नता बनी रहती है।”
पश्चात यजमान परिवार श्रीमती शशि एस पी गुप्ता,श्री ईश्वर चंद अभिषेक गुप्ता,श्रीमती भावना रमेश कांडपाल द्वारा भागवत भगवान की आरती के साथ तृतीय दिवस कथा का आनंदमय विश्राम हुआ। कामधेनु गोधाम एवं कामधेनु मंदिर समिति के संस्थापक डाॅ. एस. पी. गुप्ता जी आई ए एस (से. नि.) द्वारा पधारे प्रसिद्ध समाजसेवी एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र श्री अनूप गुप्ता,समाजसेवी राजा कौशलेंद्र जी, एम्स दिल्ली के अधिकारी श्री कनिष्क यादव आदि अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। आज कथा में अनेक संस्थाओं के प्रमुख लोग उपस्थित हुए।
