
संस्था के महासचिव वेद वशिष्ट ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने पत्रकारों को यह जानकारी दी की समय-समय पर फिल्म बस्तियों में जाकर गरीबों के लिए राहत भारत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाते रहते हैं। अस्पताल के मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ शर्मा और दीपक खत्री ने बताया किअस्पताल के सीईओ, डॉ बालकिशन गुप्ता, डॉ गुरमीत छाबड़ा के अलावा अनेक डॉक्टर ने अस्पताल की उपलब्धियां बताइ। इस कार्यक्रम में पत्रकार विनोद मित्तल, वेद वशिष्ठ, तरुण तायल, सुमित गोयल, गोपाल शर्मा, नीरज मित्तल, निश्चित शर्मा, दिनेश बिंदल सुनील जांगड़ा आदि कई पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।