
फरीदाबाद:02 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
बता दें कि पुलिस थाना छांयसा में रिंकू वासी गांव नहरवाली, फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया उसका चाचा दर्शन उनके घर के आगे गाली गलौच कर रहा था। जब उसकी मॉ ने चाचा को टोका तो वह धमकी देकर वहां से चला गया। जब शाम को शिकायतकर्ता की मॉ घूमने के लिए बच्चों के साथ बाहर गयी हुई थी तब उसके चाचा दर्शन ने पीछे से जाकर उसकी मॉ के सिर पर वार कर दिया। जिस शिकायत पर पुलिस थाना छांयसा में हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना छांयसा की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दर्शन वासी नहरवाली, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और पहले भी कई बार इसने शिकायतकर्ता के परिवार के साथ गाली गलौच की है। आवेश में आकर आरोपी ने अपनी भाभी के सिर पर वार कर दिया।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
…..
405 ग्राम गांजा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर लगातार प्रहार जारी है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने आरोपी अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 01 जून को क्राइम ब्रांच AVTS की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षय कुमार वासी गांव खेडा, झज्जर हाल राजीव कालोनी सै0 56 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सेक्टर-58, फरीदाबाद में NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पुछताछ में बतलाया कि उसकी पत्नी गांजा को लेकर आती है जिसकी तलाश अभी जारी है और वो उस गांजा को बेचता है। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
……
डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख रूपये ठगने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार,
अब तक मामले में की जा चुकी है 28 लाख रुपये की बरामद,
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा फरीदाबाद में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिये गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर एक ठगी के मामले में हेमंत व चन्दन को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 10 जनवरी को पोर्टल के माध्यम से फरीदाबाद की ग्रीन वैली में रहने वाली एक महिला की साइबर फ्रॉड की शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें उसने बतलाया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। जिसने अपने आपको TRAI का कर्मचारी बताया, ठग ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसके फोन नंबर का उपयोग लोगों से जबरन वसूली करने के लिये किया जा रहा है। फिर कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता की पुलिसकर्मी से बात कराई। पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसके आधार नंबर का उपयोग केनरा बैंक मुंबई में एक खाता खोलने के लिए किया गया है, इस खाते में लगभग 6 करोड़ का अवैध लेनदेन किया गया है। ठगो ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाते हुए कहा कि आपके विरुद्ध एक व्यक्ति ने शिकायत दे रखी है और उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, कि आपके खाते में अवैध धन आया है, इन अवैध गतिविधियों पर मुंबई में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं और संपत्ति जब्ती के लिए भी वारंट जारी किये है। ठगो ने शिकायतकर्ता के पास मामले के संबंध में वारंट भी भेजे। ठगो के द्वारा शिकायतकर्ता को 11 से 29 नवंबर तक हाउस अरेस्ट रखा और उसके साथ 40 लाख रुपए का फ्रॉड किया। जिस पर साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि केन्द्रीय श्रम मंत्रालय की सेवानिवृत महिला अधिकारी से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 40 लाख की धोखाधडी करने के मामले में थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने हेमंत वासी प्रगति नगर, अजमेर हाल बजरंग वाटिका, मानसरोवर, राजस्थान व चन्दन वासी अजमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है ।
आरोपी हेमंत (38) ने पूछताछ में बताया कि उसने नीलम(खाताधारक) का खाता खुलवाया था, जिस खाता को खुलवाने में चन्दन (36) ने भी सहयोग किया, फिर आरोपी ने इस खाते को आगे ठगों को दे दिया। इस खाता में ठगी 30 लाख रुपए आए थे। हेमंत प्रोपर्टी डीलिंग करता है तथा नीलम और चंदन दोनों हेमंत के पास काम करते हैं श। मामले में अब तक 28 लाख रुपये बरामद हो चुके है तथा आरोपियों सहित मामलें में अब तक 11 व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके है।
दोनों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।