थाना प्रभारी व अन्य स्टाफ रहा मौजूद,पर्यावरण संरक्षक बनने के बारे में किया प्रेरित


फरीदाबाद:05 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्यवाही के साथ-साथ अन्य सराहनीय कार्य भी किया जा रहे हैं, इसी कड़ी में थाना खेड़ीपुल की टीम ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में थाना परिसर में पौधे लगाए व उनके रख रखाव के लिए थाना प्रभारी ने मौजूद अन्य स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी जानते हैं, हर साल 5 जून को हम यह दिन मनाते हैं। यह दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि हम सभी के लिए एक बड़ी सीख और एक महत्वपूर्ण याद दिलाता है कि हमारा अस्तित्व सीधे तौर पर इस प्रकृति और हमारे पर्यावरण से जुड़ा हुआ है। इसलिए, इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, आइए हम सब मिलकर एक दृढ़ संकल्प लें। हम सिर्फ आज के दिन ही नहीं, बल्कि हर दिन पर्यावरण के प्रति सचेत रहेंगे। हम प्रकृति का सम्मान करेंगे, उसके संसाधनों का बुद्धिमानी से उपयोग करेंगे, और उसे साफ तथा स्वस्थ रखेंगे। याद रखें, ‘पृथ्वी हमारी माँ है’ और हमें अपनी माँ की रक्षा करनी चाहिए। आइए, हम सब मिलकर एक ऐसे भविष्य का निर्माण करें जहाँ मनुष्य और प्रकृति सद्भाव में रहें।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि सभी पर्यावरण संरक्षण मै बढ़ चढ़ कर भाग ले।