

पलवल, 9 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा मोती कॉलोनी स्थित लाला लाजपत राय पार्क में चल रहे विशाल योग शिविर के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला रहे। सर्वप्रथम उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में पधारने पर सभा के प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता, शैलेंदर सिंगला, सीपी गोयल, एसपी मित्तल, देवेंद्र गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, चंदीराम गुप्ता, शिव कुमार सिहोलिया, श्रवण मंगला, पूनम बंसल, गुलशन गोयल, केएल गुप्ता, भूषण गोयल, रवि गुप्ता, पुरुषोत्तम खंडेलवाल आदि पदाधिकारियों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
एसपी वरुण सिंगला ने सभी योग साधकों के साथ योग अभ्यास किया तथा पौधरोपण भी किया। योगाभ्यास के बाद उन्होंने साधकों को अपना संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ्य एवं खुशहाल रहने के लिए योगा को अपनाना चाहिए। करो योग,रहो निरोग तथा योग युक्त,रोग मुक्त नारों को अपना कर हमें खुद और अपने परिवार को स्वस्थ्य रख कर अपने देश में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर शिविर के संयोजक आर्य यशपाल गोयल का योग शिविर के कुशल एवं सफल संचालन के लिए शॉल द्वारा एसपी श्री वरुण सिंगला एवं सभी पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन के उपलक्ष में विशाल यज्ञ का भी आयोजन भी किया गया।