पलवल.13 जून।

भगत सिंह तेवतिया.

डीएसपी क्राइम पलवल मनोज वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल वरुण सिंगला, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में सीआईए पलवल प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया की टीम ने बीती 19 जनवरी की रात को गांव महेशपुर में हुए जानलेवा हमला में फरार तीसरे आरोपी पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है।

डीएसपी क्राइम पलवल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीती दिनांक 19 जनवरी रात को महेशपुर गांव में कृष्णा ढाबे पर आए इन हथियार लैस बदमाशों ने कार सवार लोगों पर गोलियां चलाई। हमले में एक सरपंच सहित दो लोगों को गोली लगीं। फायरिंग कर बदमाश कार में सवार होकर मौके से भाग गए। दिनांक 3 फ़रवरी को सीआईए पलवल प्रभारी P/SI दीपक गुलिया की टीम ने इस वारदात में शामिल एक-एक लाख के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर करने में विशेष सफलता हासिल की। मौका से बदमाशों द्वारा वारदात में प्रयुक्त 2 पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस अवैध हथियार तथा दिनांक 19 जनवरी को वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की। मरने वाले दोनों ही बदमाश रेवाड़ी जिला तथा अपराधिक पृष्ठभूमि के है तथा हत्या एवं जानलेवा हमला जैसी कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। 

     डीएसपी क्राइम पलवल ने आगे बताया कि एएसआई वीरपाल की विवेचना टीम ने वारदात में शामिल फरार तीसरे आरोपी रेवाड़ी निवासी तरुण को नियम अनुसार गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियारों के सोर्स का पता लगाने तथा वारदात से जुड़े अन्य आरोपियों का पता लगाने हेतु 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि का है जिसका रिकार्ड खंगाला जा रहा है। वारदात से जुड़े सभी आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *