नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’का आयोजन 12 से 26 जून तक जिले में रहेगा जारी:एसपी

पलवल,15 जून।
भगत सिंह तेवतिया.

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में पलवल पुलिस द्वारा ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ का आयोजन 12 जून से 26 जून 2025 तक जिलेभर में किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग और उनकी अवैध तस्करी के प्रति समाज में जन-जागरूकता फैलाना है, साथ ही युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से रोककर एक स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक समाज का निर्माण करना है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस ने बताया कि यह विशेष पखवाड़ा 26 जून को मनाए जाने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी विरोधी दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। इस दौरान नशे के विरुद्ध जनसहभागिता को बढ़ावा देने तथा पुलिस और समाज के बीच सहयोग को और अधिक सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया है।
जनहित में अपील:पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने घर, मोहल्ले तथा समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की जागरूक और सक्रिय सहभागिता इस मुहिम को और अधिक प्रभावशाली बना सकती है। हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नागरिक https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ पर जाकर प्रतिज्ञा लें और अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पलवल पुलिस, प्रदेश में नशे के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ लागू करने के लिए संकल्पबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *