पलवल.19 जून।

सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन एवं अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से आई रैपिड एक्शन फोर्स की 194 बटालियन के कमांडेंट किशोर कुमार के दिशा निर्देशानुसार व सहायक कमांडेंट श्री सुभाष चंद मीणा के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स की एक प्लाटून दिनाँक 16/06/25 से 21/06/2025 तक जिला पलवल हरियाणा में परिचित अभ्यास कर रही है । इसी क्रम में आज दिनाक 18 जून को रैपिड एक्शन फोर्स की प्लाटून ने डीएसपी हथीन श्री मोहिन्दर सिंह के नेतृत्व में हथीन व उटावड थाना के थाना प्रबंधकों साथ हथीन थाना क्षेत्र में आने वाले मैन मार्किट हथीन गड़ी विनोदा, फ़िरोज़पुर राजपूत रिंडका, अंधरोला, मलोकड़ा, गुराकसर तथा उटावड थाना क्षेत्र में आने वाले मैन मार्किट, मलाई, रुपड़ाका, बाबुपुर, भीमशिखा,मालुका आदि में जाकर उनकी पूर्व में घटित हुई घटनाओं और इलाके की संवेदनशीलता के बारे मे जानकारी प्राप्त की एवं गांवों  व जवाबदारी क्षेत्र में फ्लैग मार्च एवं मोबाइल पैट्रोलिंग के द्वारा ग्रामीणों को शांति व सदभावना का संदेश दिया। संयुक्त रूप से पुलिस बल ने गांवों व कस्बों में रूट मार्च कर वहां की भौगोलिक परिस्थितियों का जायजा लिया। इसके साथ ही प्लाटून ने थानाक्षेत्रों के वरिष्ठजनो एवं गणमान्य व्यक्तियों से भेंट कर इलाके के बारे में विस्तार से चर्चा की व शांती व्यवस्था बनाए रखने में उनके योगदान की सराहना की गई।

डीएसपी हथीन मोहिन्दर सिंह ने बताया कि अभ्यास का उद्देश्य क्षेत्र के बारे में अच्छे से परिचित होना, नागरिक व प्रशासन से अच्छा तालमेल बनाना व आमजन में विश्वास बनाए रखते हुए क्षेत्र की पूर्ण जानकारी प्राप्त करना है ताकि भविष्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात होना पड़े तो जल्दी से जल्दी तैनात होकर स्थिति को नियंत्रित कर सकें तथा सार्वजनिक संपत्ति और आमजन को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स और जिला पुलिस एक साथ मिलकर किसी भी आपातकालिन स्थिति से निबटने में अहम भूमिका निभाएगी। इस दौरान पुलिस बल ने सौहार्द कायम रखने,गलत अफवाहों से बचने व सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने का संदेश दिया।

इस परिचित अभ्यास के दौरान निरिक्षक महिपाल यादव, निरीक्षक लाल बहादुर,निरीक्षक सतीश चंद 194 आर ए एफ व पलवल हरियाणा पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *