
फरीदाबाद.21 जून।
वंदना.
सेक्टर 88 स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में आज 11वें अंतरास्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया। यथार्थ अस्पताल फरीदाबाद ने फरीदाबाद ने नॉर-ब्रेम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एक सफल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया। इस योग शिविर में अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी के अलावा आसपास के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर नॉर ब्रेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ लियोनिद ओविचिनिकोव, विनिर्माण, नॉर-ब्रेम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एल्विर किटालिक प्रमुख रूप सेमौजूद रहे। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में नॉर-ब्रेम्स के 60 से 70 टीम सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की, सभी ने गर्व से कस्टम यथार्थ-लोगो टी-शर्ट पहन रखी थी, जो एकता और उत्साह का प्रदर्शन कर रहे थे।