आरोपी से वारदात में प्रयुक्त कैंची बरामद,किया जेल की सलाखों के पीछे

पलवल.01 अगस्त।
भगत सिंह तेवतिया.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। मुहिम के तहत मलोखड़ा गांव में घरेलू विवाद के दौरान बेटे द्वारा पिता की कैंची से वार कर हत्या मामले में थाना हथीन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजने में विशेष सफलता हासिल की है।
थाना हथीन प्रभारी निरीक्षक हरिकिशन ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी हंसीरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति अय्यूब मेहनत मजदूरी का काम करता था। उनका बड़ा बेटा अनीश बेवजह अपने पिता और पूरे परिवार से झगड़ा करता था। 31 जुलाई,बृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे जब पूरा परिवार जगा तो उनके पति अय्यूब ने बच्चों से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा। बेटियों ने तुरंत चारा डाल दिया। इसी दौरान अचानक अनीश ने अपने पिता अय्यूब के साथ लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि अनीश अपने कमरे में गया और वहां से कपड़े काटने वाली कैंची लेकर लौटा और पिता अय्यूब की गर्दन में कैंची घोंप दी। इससे उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए। हंसीरा ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि जब उनके छोटे बेटे मनीष ने घायल अपने पिता को बचाने की कोशिश की तो अनीश उस पर भी कैंची से हमला कर दिया । घटना के वाद घायल अय्यूब घर के आंगन में लड़खड़ाते रहे और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मौके से साक्ष्य भी जुटाए। मृतक अय्यूब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया।

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मामले में वांछित आरोपी अनीश को दिनांक 31 जुलाई को ही चंद ही घंटे भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिससे वारदात में प्रयुक्त कैंची बरामद भी की गई है आरोपी को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *