


फरीदाबाद: 05 अगस्त।
बिजेंद्र फौजदार.
कमिश्नरेट फरीदाबाद के अंतर्गत संचालित स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एस पी सी) कार्यक्रम के तहत पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के निर्देशानुसार फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न विद्यालयों में विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से अरावली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-85, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी-3, सेक्टर-21डी तथा एन आई टी-5 में कैडेट्स को लीडरशिप (नेतृत्व क्षमता), लाइफ स्किल्स (जीवन कौशल), जैसे आत्मविश्वास, संवाद कौशल, निर्णय क्षमता आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन कक्षाओं का उद्देश्य छात्रों को व्यवहारिक जीवन में आने वाली चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए तैयार करना रहा।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड फरीदाबाद; अजरौंदा; एन आई टी-1; पाली; मेवला महाराजपुर एवं पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, मोटुका में एस पी सी कैडेट्स को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान छात्रों को सीपीआर की विधि का व्यवहारिक अभ्यास कराया गया एवं आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा कैसे दी जाए, इस बारे में विस्तार से समझाया गया।
इसके अतिरिक्त, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी 5 में मास्टर ट्रेनर द्वारा सड़क सुरक्षा, अनुशासन और आत्म-निर्भरता जैसे विषयों पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के मध्यनजर फरीदाबाद के सभी 19 चयनित विद्यालयों में संबंधित एस पी सी इंचार्ज द्वारा परेड अभ्यास भी प्रारंभ कर दिया गया है।