पलवल .09 अगस्त।
भगत सिंह तेवतिया.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरुण सिंगला,आईपीएस, पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को वाहन चोरों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं।* निर्देशों की पालना के तहत एवीटी हथीन ने दिल्ली से चुराई गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।
मामले की जानकारी देते हुए एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि 8 अगस्त को स्टाफ में तैनात एसआई जमसेद अली अपनी टीम के साथ बराये गस्त पडताल क्राईम जयन्ती मोड हथीन पर मौजूद था कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि इकरम पुत्र उसमान निवासी बिछौर थाना बिछौर जिला नुहू के पास चोरी कि मोटर साईकल मार्का सपलेन्डर प्लस जिसका रंग काला है जो हथीन ITI के सामने किसी के इन्तजार में खड़ा है। टीम ने मौके पर दबीश दी, पुलिस को देखकर वहां एक युवक अपनी मोटरसाईकिल को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा जिसको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए काबू किया जिसने अपना नाम इकरम उपरोक्त बतलाया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल बारे कागजात पेश करने के लिए कहा गया तो वह कोई कागजात पैश नहीं कर सका। साईबर सैल पलवल से उक्त मोटरसाईकिल के इंजन एवं चैसिस के आधार पर पता किया गया तो उपरोक्त मोटरसाईकिल थाना दिल्ली क्षेत्र से चोरी होनी पाई गई जिस संबंध में मु० न० 018358 दिनांक 26/06/24 कल्यांण पुरी दिल्ली में दर्ज है। मोटरसाईकिल उपरोक्त को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) के तहत थाना हथीन मे मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया। अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व वर्ष 2023 में थाना रोजका मेव में भी चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित दिल्ली पुलिस को भी दी गई है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *