फरीदाबाद:14 अगस्त।

सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्दश में सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा “ट्रांसपोर्ट एरिया सीकरी” में  नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया| इस अभियान के तहत नशे के बचाव के बारे में विभिन्न ड्राइवरो को समझाया गया तथा नवजवानों को खेल के प्रति जागरूक किया गया व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया गया| साइबर फ्रॉड होने के बाद 1930 नंबर के बारे में बतलाया गया व यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया और पुलिस डायल 112 के बारे में जानकारी दी गई है।

सत्र के समापन पर ड्राइवरो और नौजवानों को  को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई| इसी के साथ हर घर तिरंगा के बारे में प्रेरित किया| 

इस अभियान के तहत लगभग 400 ड्राइवर व नौजवानों को जागरूक किया गया| इसके पश्चात नशा मुक्ति टीम ने इलाका सीकरी में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया तथा नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *