क्राइम ब्रांच होडल ने भी अवैध हथियार धारक दबोचा:भेजा जेल

पलवल.16 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल वरुण सिंगला,आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार साइबर सहित विभिन्न अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे पलवल साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक किशोर सहित 3 साइबर ठगों को पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से 5 मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल वे धोखाधड़ी के लिए करते थे।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार हेड कांस्टेबल निखिल कुमार टीम के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए आगरा चौक पर गश्त पर थे उसी दौरान एक गुप्तचर ने सूचना दी कि तीन युवक ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं। ये लोग फर्जी बैंक खातों में ठगी का पैसा डलवाते हैं तथा तीनों पलवल-होडल मार्ग पर केएमपी हाईवे पुल के नीचे बंगाल जाने के लिए किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना को पुख्ता मानते हुए हेड कांस्टेबल निखिल ने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की तथा तीनों आरोपियों को काबू किया, जिनमें एक आरोपी किशोर मिला। किशोर के अलावा आरोपियों की पहचान फारुक पुत्र सद्दीक निवासी बिस्मबरा, मथुरा, यूपी और जाहिद पुत्र हारुण निवासी बिस्मबरा मथुरा, यूपी वा कुल्टी रानीताला, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर फारुक से एक Vivo फोन और एक सिम मिला, जिसकी आईडी पश्चिम बंगाल की एक महिला के नाम पर थी। किशोर के पास से दो मोबाइल फोन मिले। एक फोन में लगी सिम दिल्ली के एक व्यक्ति के नाम पर थी, जिस पर NCRP में एक शिकायत दर्ज थी। वहीं दूसरे फोन में दो सिम कार्ड मिले, जिनमें से एक राजस्थान के एक व्यक्ति के नाम पर था और उस पर NCRP में दो शिकायतें दर्ज थीं। आरोपी जाहिद से भी दो मोबाइल फोन मिले। इन फोन में लगे सिम कार्डों पर भी NCRP पर 3 अलग-अलग शिकायतें दर्ज मिली।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने इन सभी मोबाइल फोन और सिम कार्डों को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया वहीं किशोर आरोपी को बंद बाल सुधार गृह कराया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
……
क्राइम ब्रांच होडल ने अवैध हथियार देशी कट्टा एवं 2 कारतूस सहित आरोपी धरा,भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल वरुण सिंगला, आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत क्राइम ब्रांच होडल ने अवैध हथियार देशी कट्टा एवं 2 कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि दिनांक 15 अगस्त 2025 को उनकी टीम में तैनात HCसलीम अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना होडल अंतर्गत कोसी से होडल की तरफ रोड उजीना डरेन पर नकाबन्दी कर मोटर साईकल स्पलेण्डर नम्बर UP-85-8E-1613 सवार आरोपी सदरूदीन उर्फ सदरू पुत्र ईशब निवासी धुल गढी (साहब नगर) थाना शेरगढ जिला मतुरा उ.प्र. को अवैध हथियार देशी कट्टा एवं 2 कारतूस सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपी बरामद हथियार बारे कोई लाईसेन्स व परमिट पेश नहीं कर सका।
प्रभारी क्राइम ब्रांच होडल ने बताया कि बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर संबंधित थाना होडल में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगामी जाँच इकाई द्वारा आरोपी से बरामद अवैध हथियार स्त्रोत्र बारे गहनता से पूछताछ कर आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया।