पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर रहते है तैनात उनकी मूलभूत सेवाओं का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी-वरुण सिंगला, एसपी

पलवल.22 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला की अध्यक्षता में पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं के मद्देनजर जिला पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में एक कल्याण गोष्ठी का आयोजन किया गया। वेलफेयर मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला के सभी थानों, क्राइम ब्रांच यूनिट, चौकी इत्यादि से आए पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान एडिशनल एसपी पलवल श्रीमती ममता खरब, डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार, डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा, डीएसपी नरेंद्र खटाना तथा वेलफेयर इन्सपेक्टर मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नें पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं, सरकारी आवासों व पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। पुलिस लाइन में आने वाली समस्याओं को सुना। इसके अलावा मीटिंग में पुलिस क्वार्टरों में रह रहे अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए विचार विमर्श किया। 35 वर्ष से अधिक की आयु के पुलिसकर्मियों के लिए हेल्थ कार्ड बनाने तथा नियमित जांच करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने वेलफेयर मीटिंग में उपस्थित संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियों की समस्याओं का शीघ्र निपटान किया जाए और यदि आवश्यक हो तो उच्च अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु पत्र व्यवहार किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस थाना एवं चौकियों में पुलिस कर्मियों की जो भी जरूरी जरूरत है वह जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। उनकी जरुरत पर ध्यान रखा जायेगा क्योकि थाना एवं चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी देते हैं। इस दौरान उनकी मूलभूत सेवाओं का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *