
पलवल.24 अगस्त।
भगत सिंह तेवतिया.
पलवल पुलिस द्वारा लगातार आमजन को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है परंतु फिर भी आए दिनों रोड एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती हैं इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस ने बताया कि रोड दुर्घटनाओं से बचने के लिए बहुत से यातायात नियम बनाए गए हैं जिनका पालना करवाने व अपराधी गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का पालन करके हम काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं परंतु यदि हम इन नियमों का पालन नहीं करते तो सड़क दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि रोड पर तीन तरह के सिग्नल होते हैं जिन पर प्रत्येक वाहन चालक को ध्यान देना व उनकी जानकारी होना बहुत आवश्यक है। अधिकतर देखने में आता है कि सड़क दुर्घटना होने के मुख्य कारण सही लेन में गाड़ी ना चलाना, कई घंटो तक लगातार ड्राइविंग करना, नींद को इग्नोर करना, नशा करके गाड़ी चलाना व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सीट बेल्ट व हेल्मेट का प्रयोग न करना आदि है। गाड़ी चलाते समय चालक को हमेशा इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। एम्बुलेंस को पहले रास्ता दे। बहुत ज्यादा और लगातार हॉर्न का उपयोग न करें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखें। चौराहे, यु-टर्न, भीड़भाड़ वाले इलाको में वाहन की गति धीमी रखें। यातायात सिग्नल को फालो करना। ओवरटेकिंग से बचे। सीट बेल्ट, हेलमेट का उपयोग जरुर करें, ये सब हमारी सुरक्षा के लिए ही होते हैं। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। पैदल चलने वाले व्यक्तियों के लिए जेबरा क्रॉसिंग पर थोड़े समय इंतजार करें ताकि वे अपने पैदल यात्रा को सुरक्षित रूप से पूरा कर सकें। वाहन चलाते समय वाहन चालक को किसी भी प्रकार का नशा तथा शराब, सिगरेट, बीड़ी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आप खुद को एवं अन्य वाहन चालक को दुर्घटनाग्रस्त कर सकते है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करे तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जिला पुलिस को सहयोग करे। यातायात पुलिस द्वारा नियमो की अवेहलना करने वालों के खिलाफ क़ानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।