फरीदाबाद:25 अगस्त।
बिजेंद्र फौजदार.

बता दें कि साइबर थाना एन०आई०टी० में नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 मई को उसने अपना यूट्यूब चैनल के स्बसक्राईबर व व्यूवर बढाने के लिए व अपना चैनल मॉनिटाइजेशन करवाने के लिए के लिए इंस्टाग्राम से ऑफिशल_मोंटाइज0001 पर सम्पर्क किया जिसके बाद उसके पास एक कॉल आया। जिसपर उन्होंने चैनल को मोनेटिइज करने के लिए उससे 99 हजार रूपये की मांग की। फिर उसने विभिन्न क्यू आर कोड पर 90,500/-रू ठगों के पास भेजे। जिस शिकायत पर थाना साइबर एन०आई०टी० में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना साइबर एन०आई०टी० ने कार्रवाई करते हुए विक्रम(22) वासी जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी ऑफिशल_मोंटाइज0001 नामक इंस्टाग्राम आई.डी. को ऑपरेट करता था। आरोपी विक्रम B.A पास है। पूर्व में आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

……..

क्रिप्टों करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 6,81,896/- रुपये की ठगी,

खातधारक और खाता उपलब्ध करवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना बल्लभगढ में तिरखा कॉलोनी वासी एक व्यक्ति ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक कॉल आया जिसमें वर्क फॉर्म होम के लिए बोला गया। जिसके बाद उसे कुछ टास्क दिए गये जिनके बदले उसे कुछ पैसा दिया गया और फिर उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। फिर उसे निवेश के नाम पर कुल 6,81,896/- रुपये ऐठ लिए। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो उससे कुल रूपये का 30% और टैक्स के रूप में मांगा गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ ने कार्रवाई करते हुए अशोक (28) वासी खारड़ा जिला जोधपुर, विकास (20) वासी श्रमिक कॉलोनी जिला जोधपुर, राजस्थान व करन (20) कुमार वासी पूर्वी पाल रोड खेमका कुंआ, जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया की विकाश ने अपना खाता करन को दिया, जिसके खाता में ठगी के 28,000/-रू आये थे और अशोक ने आदित्य का खाता आगे दिया था जिसको पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

…….

गोल्ड बीडिंग के नाम पर 7,90,687/-रू की ठगी साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने तीन और आरोपियो को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि सेक्टर-89 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर सैंट्रल में दी शिकायत में आऱोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आय़ा और उसके पास एक लिंक भेजा गया जिसमें गोल्ड में बीडिंग की जाती थी। इसके बाद उसे न्यूजीलैन्ड गोल्ड ग्रुप में जोड दिया। जहां लोग प्रतिदिन पैसा लगा कर अपने लाभ की जानकारी शेयर करते थे। जिसके बाद ठगों ने बिडींग के नाम पर उससे 7,90,687/-रू ऐठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने अमृतपाल (24) सिंह वासी रॉयल एस्टेट सोसाईटी, SAS नगर, जिरकपुर, पंजाब, युगम (23) वासी रायपुर खुर्द, चण्डीगढ व संजीव कुमार (50) वासी प्रताप कॉलोनी जिला पटियाला हाल SAS नगर, जिरकपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि अमृतपाल ने खाताधारक विकाश से खाते ले रखे थे और खाता में आये रूपयों को निकलवा कर वह युगम व संजीव को दे देता था। युगम व संजीव ने जिरकपुर में आनलाइन ट्रैडिंग/शेयर मॉर्केट में निवेश के लिए ऑफिस खोल रखा है और अमृतपाल इनके पास काम करता है।

मामले में शिकायतकर्ता के पास व्हाट्सएप पर मैसेज व लिंक शेयर करने वाले, खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वालों सहित तीन आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *