सेफ सिटी कैम्पेन के तहत महिला थाना टीम ने डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1091,दुर्गा शक्ति एप, ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में किया जागरूक

पलवल.26 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जहां जिला पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है वहीं दूसरी तरफ आमजन को सेफ सिटी कैम्पेन के तहत शैक्षणिक संस्थान सहित विभिन्न स्थानों पर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित कर डायल 112,महिला हेल्पलाइन 1091, दुर्गा शक्ति एप, ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा, नशे से होने वाले नुकसान, ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा देवी की अगुवाई में जिला पुलिस की सेफ सिटी टीम ने जिला के सिविल हॉस्पिटल पलवल पर अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया जिसमें आमजन विशेष कर महिलाओं को उनकी सुरक्षा संबंधित बहुत अच्छी एवं अहम जानकारी प्रदान की गईं। महिलाओं को अपराधों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों के प्रति सजग जागरूक करने के लिए चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। पलवल पुलिस का ये कदम महिलाओं की सुरक्षा के लिए सराहनीय माना जा रहा है, और लोग इस पहल को लेकर जागरूक भी हो रहे हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस की सेफ सिटी कैम्पेन के तहत महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा देवी की इस टीम द्वारा महिला विरुद्ध अपराध के प्रति सजग रहने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई किसी भी प्रकार की अभद्र हरकत का डटकर मुकाबला करने के संबंध में जागरूक किया। इसके लिए उन्होने 112 एप्प व दुर्गा शक्ति एप्प के महत्व बारे जानकारी दी। उन्होंने सभी से अपील की कि यह दोनों एप्प हर महिला के पास होनी चाहिए। इनकी सहायता से वें किसी भी समय विकट परिस्थिति में पुलिस की मदद ले सकती हैं। अगर महिला रात के समय कहीं से आ रही हो या जा रही हो वह अकेली होने पर भी किसी भी परिस्थिति में खुद को असुरक्षित महसूस न करें। आपकी एक कॉल पर महिला पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी व ट्रिप मॉनिटरिंग के तहत महिला को उसके गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंचा देगी। टीम द्वारा उपस्थित आम जनों को नशे से होने वाले नुकसान, ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में तथा साइबर अपराध घटित होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की महत्वता बारे भी जागरूक किया गया।

महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा देवी ने महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, तथा जिला के सभी स्कूलों तथा कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्कूल और कॉलेज के सुबह खुलने तथा छुट्टी होने के समय सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी बरती जा रही है तथा वहां पर घूम रहे आवारा किस्म के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
वहीं पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीर व मुस्तैद है। जिला पुलिस महिला सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। आमजन में विश्वास बढाना व अपराधियों पर कार्यवाही करना ही जिला पुलिस का मुख्य उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *