
फरीदाबाद-14 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एन आई टी फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी पर्वतीय कालोनी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका भाई 27 सितंबर को रात के समय कंपनी से घर आ रहा था। जब वह चाचा चौक के पास पहुंचा तो मोटरसाईकिल सवार तीन लडको व उनके अन्य साथियों ने उसके भाई को रोककर मारपीट की व जातिसूचक शब्द कहे तथा केस वापस लेने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। जिस शिकायत पर थाना सारन में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी पर्वतीय कालोनी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए विजय(25), अजय(27) व महेश(55) वासी संजय इन्कलेव फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियान व शिकायतकर्ता पडोसी है। शिकायतकर्ता व उसकी माता ने आरोपियान विजय, अजय व महेश के खिलाफ पूर्व में मारपीट व धमकी के मामले दर्ज कराये हुए है जिनको वापस लेने का दवाब बनाने के लिए 27 सितंबर को उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के भाई हेमंत से मारपीट की थी। जिनको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
अपराधिक रिकार्ड अनुसार शिकायतकर्ता व उसके परिवार ने आरोपियों के विरुद्ध पहले भी दो मामले दर्ज किए गये थे। जिनमें आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जो अब जमानत पर बाहर आये हुए थे।