
फरीदाबाद:15 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
बता दें कि जिला फरीदाबाद में अवैध पटाखे बेचने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच उंचा गांव व थाना ओल्ड की पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलो में अवैध पटाखे बेचने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 103 किलोग्राम पटाखे बरामद किये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर को क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने अपने गुप्त सूत्रो की सूचना के आधार पर अवैध रूप से पटाखे बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए बल्लभगढ मार्केट से 76.700 किलोग्राम पटाखे सहित प्रवीण(44) वासी बल्लभगढ को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना ओल्ड पुलिस टीम ने 26.5 किलोग्राम अवैध पटाखो सहित राहुल(20) वासी बसेलवा कालोनी को गिरफ्तार किया है।