
पलवल.26 अक्टूबर।
भगत सिंह तेवतिया.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जहां पलवल पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है वहीं गुम/बिछडों को मिलाने के लिए ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत समाज सेवा को भी बेहतरीन से अंजाम दे रही है। इसी मुहीम में थाना शहर पुलिस ने 2 गुमशुदा बच्चियों को चंद घंटो में सकुशल बरामद कर वापस उनके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया है ।
मामले में थाना शहर प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि दो छोटी बच्चिया राधिका पुत्री योगेंद्र प्रताप निवासी प्रेम जीवन हॉस्पिटल सोहना रोड पलवल उम्र 3 वर्ष तथा दूसरी लड़की चांसी पुत्री शेरपाल निवासी प्रेम जीवन हॉस्पिटल सोहना रोड पलवल उम्र 3 वर्ष, दोनों बच्चियां सुबह 9:00 अपने घर से बगैर बताए निकल गई जिनको भवन कुंड चौकी इलाके में लावारिस हालत में पाया गया मिलने पर उनका अथक प्रयासों से पता करके उसके परिवार वालों को बुलाकर दुरुस्त हालात में परिवार के हवाले किया गया। परिजन ने अपने को सकुशल वापस पाकर पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए जिला पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
वही पुलिस कप्तान पलवल वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
