संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त का लिया जायजा
फरीदाबाद:07 नवंबर।
बिजेंद्र फौजदार.


जैसा कि सभी को विदित है श्री बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा 8 व 9 नवंबर को फरीदाबाद से निकलनी प्रस्तावित है, जिसके मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त कर लिये गये हैं। पदयात्रा के संबंध में 2000 के करीब पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। राजेश दुग्गल, संयुक्त पुलिस आयुक्त फरीदाबाद, पुलिस प्रबंधन के ओवर ऑल इंचार्ज हैं। जिनके द्वारा 7 नवंबर को ड्यूटी रिहर्सल का जायजा लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्री बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा 8 व 9 नवंबर को फरीदाबाद से निकलेगी, जिसके लिये फरीदाबाद पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध कर लिये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था में करीब 2000 के करीब पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अपराध शाखाओं की टीम को भी नियुक्त किया गया है, साथ ही सुरक्षा एजेंट भी क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। फरीदाबाद पुलिस की सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर है तथा अराजक तत्वों पर निगरानी की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि यह यात्रा 8 नवंबर को मांगर चुंगी से फरीदाबाद में प्रवेश कर दशहरा ग्राउंड एनआईटी फरीदाबाद में रात्रि ठहराव करेगी। 9 नवंबर को सुबह दशहरा ग्राउंड से एनआईटी से चलकर सीकरी के पास रात्रि ठहराव करेगी। 10 नवंबर को जिला पलवल के लिए प्रस्थान कार्यक्रम है।
सुरक्षा व्यवस्था में लगी ड्युटियों के संबंध में 7 नवंबर को फरीदाबाद पुलिस द्वारा रिहर्सल की गई, राजेश दुग्गल, संयुक्त पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद ने ड्युटियों का जायजा लिया तथा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें, किसी भी प्रकार की भ्रमक व नकारात्मक सूचनाओं पर विश्वास ना करें ।
