पलवल.20 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.

उपायुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण जितेंद्र डीटीओ पलवल के निर्देशनुसार एवं राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् कॉउन्सिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंदर सिंह के मार्ग दर्शन में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पेट्रोलिंग टीम ने आज स्पेशल रिफलेक्टर टेप का अभियान सीकरी गदपुरी बॉर्डर पलवल पर पुलिस चौकी के बाहर दोनों साइड रिफ्लेक्टर टेप ट्रैक्टर ट्रॉली,साइकिल,कमर्शियल वाहन,ऑटो,स्कूटी एवं बाइक के हेलमेट के पीछे रिफलेक्टर टेप लगाई गई जिसमें सुरेंद्र फोगाट चौकी इंचार्ज एवं उनकी पूरी टीम ने पूरा-पूरा सहयोग दिया और नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम भी साथ में रही चौकी की पुलिस एवं ऑटो ,कार,साइकिल बाइक एवं स्कूटी वालों को भी 200 रिफ्लेक्टर टेप सीकरी पलवल बोर्डर पर बांटे गए इसमें चौकी इंचार्ज सुरेंद्र फोगाट की पूरी टीम ने पूरा-पूरा सहयोग किया दोनों साइड आज 350 से ज्यादा रिफ्लेक्टर टेप सीकरी पलवल बॉर्डर पर दोनों साइड आने जाने वाले वाहनो पर रिफलेक्टर टेप लगाई गई और वहां के लोगों ने धन्यवाद भी दिया कि आप बहुत अच्छा कार्य जनहित के लिए दिन रात कर रहे हो पलवल से एवं बल्लभगढ़ से पलवल जाने वाली जितने भी गाड़ियां कमर्शियल वाहन,ऑटो, स्कूटी, ट्रैक्टर ट्राली, साइकिल पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई
रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) ट्रस्ट से बिजेंद्र सैनी ने बताया कि आप सड़क नियम बिल्कुल भी ना तोड़े आपका जीवन बहुत ही ज्यादा अनमोल है ख़ुद भी सड़क दुर्घटनाओं से बचें और दुसरों को भी बचाए रिफ्लेक्टिव टेप के प्रयोग से विशेषकर रात्रि के समय भारी वाहनों एवं दोपहिया वाहनों की पहचान आसानी से हो पाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।
इस स्पेशल रिफ्लेक्टर टेप अभियान में एन एच ए आई की पेट्रोलिंग टीम व पुलिस चौकी सीकरी ,पुलिस थाने से गदपुरी से मुंशी योगेश एवं उनकी टीम ,सरदार देवेंद्र सिंह, रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ट्रस्ट की टीम बिजेंद्र सैनी , नवीन ,नरेंद्र सैनी,जसबीर ,दीपक छाबड़ा मोजूद रहें
