तीसरे सांसद खेल महोत्सव के कङे मुकाबलों में आज शनिवार को दूसरे दिन लड़कियों का दबदबा कायम रहा।
तीन दिवसीय खेल महोत्सव में यह हो रही है प्रतियोगिताएं:
फरीदाबाद, 10 फरवरी।
वंदना.
बता दें कि तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, फेंसिंग, रेस्लिंग, खो-खो, बैडमिंटन, तलवार बाजी, बास्केट बाल, हाँकी, कब्बड्डी सर्कल व नैशनल, टेबल टेनिस, वालीवाल सैमेस्गि व शूटिंग की सहित 15 स्पर्धाए आयोजित की जा रही है।
जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र गुलिया ने बताया कि खो-खो लडकियों में प्रथम स्थान ग्रीन फील्ड स्कूल, सुनपेड दूसरा स्थान- स्पोस्ट क्लब जुन्हेडा और तृतीय स्थान सरकारी स्कूल जुन्हेडा का रहा। वहीं बैडमिंटन लड़के एकल में प्रथम सौरव कालिया, द्वितीय लक्ष्य गुप्ता व तृतीय गौरव शर्मा रहा। इसी प्रकार बैडमिंटन लड़कियां एकल में प्रथम नव्या सिंह, द्वितीय आध्या शर्मा और तृतीय स्थान अदविका सिंह ने लिया।
सांसद खेल महोत्सव के बैडमिंटन लड़के डबल में प्रथम सौरव कालिया और गौरव शर्मा, द्वितीय अर्जुन नरवत और रजत भारद्वाज तथा तृतीय हर्ष और हर्ष भारद्वाज रहे। वहीं बैडमिंटन लड़कियां डबल में प्रथम स्थान पर नव्या सिंह और अनन्या नेगी, द्वितीय पर अवनी कालरा और कगंना व तृतीय स्थान अदविका सिंह और मनकिरत ने प्राप्त किया। वालीबॉल लड़कियों में
प्रथम सैमीफाईनल राईजिंग स्टार बनाम एलाईट में एलाईट टीम (25-12), (25-23) विजेता रही। वहीं वालीबॉल लडकियां द्वितीय सैमीफाईनल केएल मेहता बनाम एमरोलड के बीच हुआ। जिसमें केएल मेहता ने (22-25), (25-16), (25-20) जीत दर्ज की।