पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता से भेंट कर फरीदाबाद पुलिस का किया धन्यवाद



फरीदाबाद:21 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद पुलिस शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। 24 नवम्बर 2025 को ओल्ड थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान बैग काटकर सोने के आभुषण (कीमत लगभग 18 लाख) व नगदी चोरी की गई थी। अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाही करते हुए आरोपी अर्जुन वासी त्रिखा कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने चोरी किए हुए आभूषणों को बैंक में गिरवी रखकर 10 लाख रुपए का लोन ले लिया था। अपराध शाखा की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए आभूषणों को बरामद किया गया।
मामले के संबंध में आज 21 जनवरी को अशोक रखेजा आर डब्ल्यू ए प्रधान सेक्टर-19 व पीड़ित परिवार की तरफ से सुलतान, सुरेश मंगला, प्रवीन भाटी, संजय भाटी, नवीन भाटी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता से भेंट कर फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस शहर में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
…..
हत्या, अपहरण के आरोपी को उम्रकैद, माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फरीदाबाद की अदालत ने सुनाई सजा
फरीदाबाद: थाना ओल्ड फरीदाबाद के वर्ष 2022 के एक मामले में लडकी का अपहरण कर उसकी हत्या करने पर पुख्ता सबूतों व गवाहों के आधार पर आरोपी सिंहराज को दोषी करार देते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री पुरुषोत्तम कुमार की अदालत ने 21 जनवरी को अभियुक्त को उम्रकैद व जुर्माना की सजा का फैसला सुनाया है।
अदालत ने अभियुक्त सिंहराज को 302 IPC की धारा के अंतर्गत उम्र कैद व 1 लाख जुर्माना, 364 IPC की धारा में उम्रकैद व 50 हजार जुर्माना, धारा 201 IPC के तहत 3 साल कैद व 10 हजार जुर्माना तथा SC/ST एक्ट के तहत उम्र कैद व 50 हजार जुर्माना की सजा सुनाई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भूपानी वासी एक महिला ने थाना ओल्ड में उसकी भांजी के गुमशुदगी की सूचना दी थी, जिस पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में 2 जनवरी 2022 को संबंधित धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान 6 जनवरी को गुमशुदा लड़की की नाश को बरामद किया गया तथा 7 जनवरी को सिंहराज वासी गांव जसाना फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने लड़की की हत्या करके शव को आगरा नहर के किनारे फेंक दिया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियोग में धारा 302, 201, 364 आईपीसी व SC/ST एक्ट की धारा जोड़ी गई। अनुसंधान के दौरान तकनीकी सहायता के आधार पर साक्ष्य प्राप्त किए गए तथा 30 मार्च 2022 को आरोपी के खिलाफ चालान अदालत में दिया गया।
केस के विचारण के दौरान 29 गवाहों की गवाही हुई, इस दौरान फरीदाबाद पुलिस ने प्रभावी पैरवी की तथा अभियोजन पक्ष का सहयोग किया। जिस पर माननीय अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अभियुक्त सिंहराज को दोषी करार देते हुए सजा पर फैसला सुनाया है।
…..
अवैध नशा बेचने वालों पर फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग मामलों में 2.080 किलोग्राम गांजा बरामद
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। 20 जनवरी को फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न अपराध शाखाओं की टीम ने अवैध नशा बेचने के अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 2.080 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा ऊचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नारायण वासी गाव हट्टा, जिला दमुई म.प्र. हाल तिगांव को 260 ग्राम गांजा सहित तिगांव कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आलिया (काल्पनिक नाम) फरीदाबाद को 1400 ग्राम गांजा सहित ईस्मालपुर चौक से गिरफ्तार किया है व अपराध शाखा AVTS की टीम ने अभिषेक राय वासी गांव मोरीया जिला हाथरस हाल कुरैशीपुर फऱीदाबाद को 420 ग्राम गांजा सहित शनि देव कॉलोनी सेक्टर 58 से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों के विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत मामले दर्ज किये जाकर कार्रवाई की गई है।
