करीब 8 लाख रुपए की कीमत की 169 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद।
पलवल.02 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान शराब तस्करी पर प्रहार करते हुए अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत थाना सदर पुलिस टीम ने करीब 8 लाख रुपए की कीमत की 169 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है।
थाना सदर पलवल प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार के अनुसार गत दिनांक 1 जून को थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक गुरमुख अपनी टीम के साथ गांव दुर्गापुर थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि राहुल व कपिल निवासीयान लालवाका थाना सदर पवलवल जिला पलवल अवैध शराब का कार्य करते है जो आज भी अवैध शराब लेकर गाडी पीकअप से सोहना से लालवा होते हुए कारना जायेगे। टीम ने तुरंत लालवाका मोड नुंह पलवल रोड पर नाकाबन्दी शुरू की। कुछ ही देर बाद एक गाडी पीकअप नुंह पलवल रोड से गांव लालवाका की तरफ आती हुई दिखाई दी। गाडी चालक को टोर्च से रुकने का इसारा किया जो पुलिस पार्टी को देखकर गाडी पीकअप चालक अपनी गाडी को पुलिस नाका से पहले रोककर एक व्यक्ति चालक साईड व एक व्यक्ति परिचालक साईड से उतरकर पिकअप गाडी को मौका पर छोडकर अधेंरे का फायदा उठा कर फरार हो गये।
प्रभारी थाना ने आगे बतलाया कि टीम ने पिकअप गाडी न0 HR47 F 5573 का डाला खोलकर चैक किया तो गाडी पिकअप मे शराब भरी हुई थी जिनको नीचे उतारकर चैक किया तो चैक करने पर विभिन्न प्रकार की 112 पेटी बियर एवं विभिन्न प्रकार की 57 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की। बरामद शराब की कीमत करीब 8 लाख रुपए है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है।