निष्पक्ष और पारदर्शिता के माहौल में होगी काउंटिंग:पुलिस अधीक्षक

मतगणमा स्थल पर विशेष सुरक्षा प्लान तहत 3 लेयर की होगी सुरक्षा व्यवस्था

आगरा चौक नजदीक सिविल अस्पताल मोड़ से हथीन मोड तक सड़क मार्ग पर नही होगा आवागमन

किसी भी भ्रामक व आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करे,पुलिस की सोशल मीडिया पर है पैनी नजर

पलवल.03 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला ने लोकसभा चुनाव मतगणना पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बतलाया कि दिनांक 04 जून को लोकसभा आम चुनाव-2024 के मतों की गणना होनी है। जिला पलवल में तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतों व डाक मत पत्रों की मतगणना होगी। मतगणना के लिए पलवल पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्लान तैयार कर 3 लेयर की सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किये गये है। डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज में बनाए गए मतगणना केन्द्रों व चारों तरफ की सुरक्षा के लिये जिला पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व आईआरबी के जवान सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा। मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने वाले अधिकृत व्यक्ति को उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 144 दं.प्र.स. के तहत जारी किए गए आदेशों को प्रभावी ढ़ंग से लागू किया जाएगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगा।

एसपी महोदया ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग द्वारा जिला की तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना के लिए अलग-2 स्थान निर्धारित किए गए है। डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज के अंदर स्थित सभी मतगणना केन्द्रों, कैम्पस के अंदर व बाहर सुरक्षा व कानून व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। केन्द्रीय शस्त्र पुलिस बल, आई.आर.बी. व हरियाणा पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। प्रत्येक अधिकृत व्यक्ति को तीन स्तरीय सुरक्षा जांच से होकर गुजरना होगा। मोबाईल फोन, इलेक्ट्रोनिक गैजेट व अन्य आपत्तिजनक वस्तु का मतगणना केन्द्र के अंदर लेकर जाना निषेध है। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था स्थिती से निपटने के लिए दंगा निरोधक उपकरण से सुसज्जित पुलिस बल मौके पर तैनात रहेगा। मतगणना के दौरान राइडर व पीसीआर गश्त में मौजूद रहेगी तथा यातायात व कानून व्यवस्था को बनाए रखेगी। सूचना के आदान प्रदान में तीव्रता लाने के लिए जिला कंट्रोल रूम में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए है। जिला पुलिस द्वारा उचित बैरिकडिंग की गई है।
रूट डायवर्टःआगरा चौक नजदीक सिविल अस्पताल पलवल मोड़ से हथीन रोड मोड तक के मार्ग पर आमजन के आवागमन दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 05 बजे से मतगणना ख़त्म होने तक बन्द रहेंगा। यातायात डायवर्ट करने के लिए सरकारी अस्पताल मोड, पंचवटी चौक, हथीन मोड गैस एजेंसी के सामने, पलवल हथिन रोड सेक्टर 12 मोड, नूह मोड हथीन रोड, सोहना रोड नूह मोड एवं धतीर दूधोला कट सहित 7 नाके लगाए गए है। पलवल पुलिस की आमजन से अपील कि मतगणना के दौरान ज़रूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। इसके अतिरिक्त आपत्त वाहनों को सिविल हॉस्पिटल पलवल मे जाने के लिये नाकाबन्दी से जाने की छूट दी जाएगी।
पार्किंगः मतगणना के दौरान आने वाले ऑफिसर व पोलिंग एजेंट के लिये अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मतगणना में आने वाले व्यक्ति अपना वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करे। सड़क पर किसी भी वाहन को खड़ा होने नही दिया जाएगा। मतगणना के दौरान ड्यूटी लगने वाले अधिकारी अपने-2 आईडी कार्ड साथ लेकर आयेगे।

अपीलःपलवल पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि आगरा चौक नजदीक सिविल अस्पताल पलवल मोड़ से हथीन रोड मोड तक के मार्ग को छोड़कर अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचे। कानून एवं यातायात व्यस्था बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करे। अफवाहों पर ध्यान न दे। किसी भी प्रकार की भ्रामक व आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करे। पलवल पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। कानून की अवेहलना करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *