फरीदाबाद.04 जुलाई।
पुलिस की पैनी नजर (मंजू कटारिया)

मत्सय विभाग में अनुदान राशि देने के संबंध में की जा रही अनियमित्ताओं बारे गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी।
इस सम्बंध में राजदीप मोर डी.एस.पी. मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में जिला मत्सय विभाग फरीदाबाद कार्यालय का सतबीर सिहॅ उप निरीक्षक व महेन्द्र सिह उप निरीक्षक द्वारा श्री ईश्वर सिहॅ मत्सय अधिकारी फरीदाबाद के साथ व जिला मत्सय विभाग पलवल कार्यालय का श्री जगदीश निरीक्षक व राजेन्द्र कुमार उप निरीक्षक द्वारा रीटा जिला मत्सय अधिकारी पलवल एवं फरीदाबाद के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनो जिला कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की हाजरी चैक किया गया कोई भी कम्रचारी/अधिकारी गैरहाजिर नही मिला तथा रिकार्ड का अवलोकन किया गया। निरीक्षण पर पाया गया कि रीटा जिला मतस्य अधिकारी पलवल में तैनात है जिन्हे जिला फरीदाबाद का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है। निरीक्षण पर पाया कि मतस्य विभाग द्वारा 3 प्रकार की योजनाओं के तहत अनुदान राशि दी जाती है। जिनमें (1) प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना- इस योजना के तहत केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा मतस्य किसानो को स्वंय या पटटा की भूमि पर अनुदान दिया जाता है (2) अनुसूचित जाति भलाई योजना- इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाती के लोगोें को पंचायती तालाबों में मछली पालन के लिए अनुदान दिया जाता है (3) इंटैंसिव मतस्य डवलपमेंट योजना- इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा सोलर पम्प सैट, ग्रंाट इन ऐड, फोर व्हीलर विद आईस बाक्स व मछली रेहडी के लिए अनुदान दिया जाता है। निरीक्षण पर जिला पलवल में वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री मतस्य योजना के तहत 178 व्यक्तियो को तथा जिला फरीदाबाद में 48 व्यक्तियो को अनुदान दिया गया। मत्सय विभाग द्वारा समय समय पर मत्सय पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें जिला पलवल में 109 व्यक्तियों को व जिला फरीदाबाद में 86 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इसके अतिरिक्त दोनों जिलों में मत्सय विभाग द्वारा मत्सय किसानों को मछली पालन के लिए दिये गये अनुदान व उनके द्वारा बनाये गये तालाबो का भौतिक निरीक्षण किया गया। मत्सय विभाग द्वारा राज्य सरकार से प्राप्त राशि में से कम राशि खर्च करना व अन्य पाई गई अनियमित्ताओं बारे अलग रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों की सेवा में भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *