पलवल, 01 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश गर्ग के सम्मान में आयोजित एक भव्य और भावनात्मक विदाई समारोह में उनके सहकर्मियों और प्रसिद्ध वकीलों ने उनकी दीर्घकालिक सेवा को सलाम किया। न्यायाधीश राजेश गर्ग, जिन्होंने दशकों तक न्यायपालिका की सेवा की, हाल ही में बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए।
सेवानिवृत होने के मौके पर उनके सहकर्मियों एवं सम्पूर्ण जिला न्यायलय परिसर के गणमान्य हस्तियों द्वारा सम्मान यात्रा निकाली गयी। यात्रा में पुरे रास्ते पुष्प वर्षा एवं संगीत ने देखने वालो का मन मोह लिया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश गर्ग ने यात्रा के अंत में अपने घर पहुँच कर सभी सहकर्मियों एवं प्रियजनों के साथ ख़ुशी के इस अवसर पर झूम उठे। मस्ती भरे इस माहौल को देख कर सभी अत्यंत खुश हुए और सेवानिवृत न्यायधीश को आगामी भविष्य के लिए मंगलकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश नूह सुशील कुमार गर्ग व जिला एवं सत्र न्यायाधीश पलवल श्री पुनिश जिंदिया, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पलवल प्रशांत राणा. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी लोकेश गुप्ता. पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष डीआरटी मुंबई अरुण कुमार सिंगल. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पलवल अभिषेक फुटेला. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पलवल सूर्या चंद्रकांत. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरुग्राम सौरभ गुप्ता सहित अन्य गण मान्य न्यायाधीशों ने प्रेम पूर्वक गले मिलकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर 31 जुलाई बुधवार को माननीय न्यायाधीश श्री राजेश गर्ग अतिरिक्त सत्र एवं जिला न्यायालय पलवल में उनका विदाई समारोह किया गया जिसमें की पलवल बार के प्रधान रविंद्र चौहान, पूर्व प्रधान सुनील डागर , राजकुमार तेवतिया, धर्मेंद्र तेवतिया, राजेश शर्मा, तेज सिंह तेवतिया, अजय कुंडू ,चमन भारद्वाज ,जगजीत लाल, बलराम भड़ाना आदि अधिवक्ता गण मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जिला न्यायालय परिसर में आयोजित इस विदाई कार्यक्रम में हार्दिक भाषण, गर्मजोशी भरी यादें और उनके साथियों और शुभचिंतकों की प्रशंसा से भरा हुआ था। न्यायाधीश राजेश गर्ग, कानूनी समुदाय में एक आदरणीय व्यक्ति, को न्याय, सत्यनिष्ठा और सामाजिक कल्याण में उनके योगदान के लिए सराहा गया।
अपने विदाई साक्षात्कार में, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश गर्ग ने अपने सफर पर विचार करते हुए न्यायपालिका में मिले सम्मान और विश्वास के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “न्यायाधीश का कार्य केवल एक पेशा नहीं है; यह न्याय को कायम रखने और समाज के लिए एक उदाहरण स्थापित करने की प्रतिबद्धता है। हमारे निर्णयों के माध्यम से, हम सामाजिक कल्याण में योगदान करने और न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, जिससे न्यायपालिका में विश्वास और सम्मान की भावना पैदा होती है।”
सहकर्मियों और प्रमुख वकीलों ने न्यायाधीश गर्ग की उत्कृष्ट सेवा और कानूनी समुदाय पर उनके गहरे प्रभाव की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान वकीलों तथा जिला बार एसोसिएशन ने भी भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्हें न्यायाधीश गर्ग के मार्गदर्शन में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा, “वह केवल एक मार्गदर्शक नहीं थे; वे नैतिकता और न्यायिक उत्कृष्टता के प्रतीक थे।”
न्यायाधीश राजेश गर्ग के सेवानिवृत्त होने के साथ ही, उनके निष्पक्षता, सहानुभूति और न्याय के प्रति समर्पण की विरासत कानूनी समुदाय को प्रेरित करती रहेगी। विदाई समारोह ने उनके कार्यकाल के दौरान अर्जित गहरे सम्मान और प्रशंसा का प्रमाण प्रस्तुत किया, जो न्यायपालिका और समाज पर उनकी अमिट छाप छोड़ता है।
न्यायाधीश गर्ग की सेवानिवृत्ति एक युग का अंत है, लेकिन न्याय के गलियारों में उनका प्रभाव वर्षों तक गूंजता रहेगा।
इस अवसर पर अदालत परिसर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रीडर भूदेव कुमार, राजेश कुमार खट्टर जजमेंट रीडर, रिया स्टेनो, देवेंद्र ट्रांसलेटर, अनिल कुमार क्रिमिनल अहलमद और राजकुमार सिविल अहलमद, राज सिंह अतिरिक्त अहलमद के अलावा अन्य स्टाफ कर्मी भी शामिल थे।