फरीदाबाद.23 अगस्त।

मंजू कटारिया.

सूचना प्राप्त हुई कि जिला पलवल के सामान्य अस्पताल परिसर में बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से मोटरसाइकिल व कार आदि खड़ी करके उनसे पैसे लेकर अवैध पार्किंग चलाई जा रही है। यदि सम्बंधित अधिकारी के साथ चेकिंग की जाए तो मौका पर वाहन खड़े हुए मिल सकते हैं व आरोपी मौका पर काबू आ सकता है।
इस सूचना के सम्बंध में राजदीप मोर डीएसपी मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार व प्रभुदयाल द्वारा कार्यवाही कराई गई। कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला उपायुक्त पलवल कार्यालय से विकास निगम एसडीओ बिजली बोर्ड पलवल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराया गया व स्थानीय पुलिस की टीम तैयार कराई गई।
संयुक्त टीम द्वारा जिला पलवल सामान्य अस्पताल के मुख्य द्वार के पास एक व्यक्ति को वाहनों के पास खड़े पाया जो अपनी डायरी में आने वाहनों के नम्बर लिख रहा था व जाने वाले वाहन मालिकों से पैसे ले रहा था। संयुक्त टीम ने पार्किग चला रहे व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने पूछताछ पर अपना नाम रविन्द्र निवासी गांव मण्डकोला बतलाया। मौका पर करीब 15 मोटरसाइकिल खड़ी मिली। रविन्द्र से पार्किंग बारे वैध लाइसेंस पेश करने बारे लेकिन वह मौका पर कोई वैध लाइसेंस पेश नही कर सका। इस सबन्ध में अस्पताल प्रबंधन पलवल से भी इस बारे में रिपोर्ट प्राप्त की गई। जिन्होंने लिखित रिपोर्ट से अवगत कराया कि उनके कार्यालय द्वारा किसी भी व्यक्ति को पार्किग बारे अनुमति नही दी गई है। इस प्रकार अवैध पार्किंग चलाई जाने के सम्बंध में श्री विकास निगम एसडीओ बिजली बोर्ड पलवल की शिकायत पर थाना शहर पलवल में अभियोग अंकित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *