आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए किया प्रोत्साहित
फरीदाबाद-20 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने एसीपी बड़खल नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर थाना सारण, डबुआ, धोज क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इससे पहले सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में पुलिस ने थाना सेक्टर 58 व मुजेसर, पुलिस चौकी सेक्टर 55, सिकरी, सिकरौना तथा संजय कॉलोनी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थान पर फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन द्वारा अपने मताधिकार का स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने के लिए आस्वस्त करना और वहीं अपराधियों मे भय पैदा करना है ताकि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और आमजन निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। एसीपी के नेतृत्व में पुलिस ने थाना सारण, डबुआ, धोज, पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी, पाली, पर्वतीय कॉलोनी तथा मांगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला है। इससे पहले भी एसीपी बड़खल के नेतृत्व में पुलिस ने थाना सेक्टर 58, मुजेसर, पुलिस चौकी सेक्टर 55, सिकरी, सिकरौना तथा संजय कॉलोनी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए जा सके और कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम रहे।