प्रतियोगिता के लिए एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र को नोडल अधिकारी बनाया गया
फरीदाबाद:13 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार व पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा-निर्देश तथा डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के नेतृत्व में विद्यार्थियों में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जिला फरीदाबाद के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल/कॉलेज में 12 नवम्बर को रोड सेफ्टी क्विज कंपटीशन का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता के लिए एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र को नोडल अधिकारी बनाया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छात्र- छात्राओं में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता प्रदान करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 नवम्बर को फरीदाबाद के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल/कॉलेज में रोड सेफ्टी क्विज कंपटीशन का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2013-14 से किया जा रहा है, 12 नवम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में जिला फरीदाबाद के करीब 264798 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए कक्षाओं के 4 ग्रुप बनाए गए, जिसके लिए कक्षा थर्ड से फिफ्थ , सिक्स्थ व आठवें से , नौवें से बारहवें और कॉलेज के ग्रुप बनाए गए। प्रतियोगिता को संबंधित थाना की टीम द्वारा आयोजित कराया गया। यह प्रतियोगिता का प्रथम चरण था। मूल्यांकन उपरांत विद्यार्थियों का द्वितीय चरण के लिए चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के चार चरण है प्रथम चरण के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसके माध्यम से छात्रों को यातायात नियमों और रोड सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुक करना है, ताकि युवा पीढ़ी यातायात नियमों के प्रति जागरुक होकर यातायात नियमों की पालना करे।