फरीदाबाद :-29 नवम्बर।
हृदेश सिंह.
बता दे कि थाना सैंट्रल के वर्ष 2017 के एक चोरी के मामले मे आरोपी साजिद पुत्र जैकम वासी गाँव नई जिला नूह मेवात को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो माननीय अदालत से जमानत पर आया था और जमानत पर आने के बाद लगातार गैरहाजिर चल रहा था जिस पर माननीय अदालत ने आरोपी को दिनांक 4.8.2018 को PO घोषित किया दिया था, जिस पर मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-65 की टीम ने आरोपी साजिद को बल्लभगढ बस स्टैंङ से गिरफ्तार किया है।
आरोपी पर अपराधिक रिकार्ङ के अनुसार लूट व चोरी के 7 मामले उत्तरप्रदेश मे तथा एक मामला फरीदाबाद मे दर्ज है।