फरीदाबाद.4 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद रेड क्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सोरोत एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरूषोतम सैनी ने संयुक्त रूप से अंतराष्ट्रीय पारा एथलीट एवं राष्ट्रीय राइफल शूटर संस्थापक सत्वपूर्ण संस्था देवर्षि सचान को शाल और पुष्पगुच्छ देकर उनके द्वारा प्रतिदिन चलाई जा रही सामाजिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया। साथ ही उनसे आगे भी ऐसे ही सेवा कार्यों और खेलो में आगे बढ़ते रहने के लिए अपने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ शुभकामनाएं दी।
रेडक्रॉस स्टेट अवॉर्डी रजत पदक विजेता देवर्षि सचान ने अभी तक 184 ऐसे युवाओं को नशा मुक्त जीवन प्रदान किया है जिनका जीवन नशे ने पूरी तरह से खत्म कर दिया था। प्रशंसनीय कार्यों में देवर्षि सचान ने अपने ही जैसे दिव्यांग प्रतिभावान बच्चों युवाओं को मुफ्त शिक्षा और खेलो में आगे लाने का कार्य कर रहे हैं पेशे से इंटीरियर डिजाइन होने के साथ वो गरीब और स्लम बच्चों को मोटिवेट करते है और उनकी प्रतिभा के अनुसार उनको रोजगार और विभिन्न शिक्षा देने हेतु प्रयास रत हैं । ऐसे बच्चे जो भीख मांगकर जीवन यापन करते है उनके लिए एक विशेष सुविधा प्रदान करते हैं उनको शिक्षित करना और जीवन यापन के लिए भोजन और कपड़े भी समय समय पर देकर उन्हें भीख न मांगने की प्रेरणा देते है।
इस अवसर पर एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन की संस्थापिका,वास्तुकार एवं पैट्रन रेडक्रॉस गुरुग्राम कल्याणी सचान ने युवाओं को संयम संकल्प और सहयोग तीनों आयामों पर खुद को कैंसर और नशे से होने वाली सभी बीमारियों से बचाव हेतु जानकारी दी।कल्याणी सचान ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं अतिथियों से एक संकल्प दिलाकर वचन लिया कि उन्हें कहीं भी कोई भी नशा करते हुए मिलता है तो आगे बढ़कर उसको रोकने का संपूर्ण प्रयास करेंगे और 2025 में नशा मुक्त हरियाणा बनाने का पूर्ण सहयोग और प्रयास करेंगे ।इस अवसर पर उपस्थित सुरेंद्र सिंह दहिया जी सब इंस्पेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों से भी एक विशेष सहयोग की मांग करते हुए उनको नशा मुक्त अभियान में शामिल रहकर अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्पित किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य मनोज बंसल के अलावा अन्य गण मान्य भी शामिल थे।