एसीपी स्तर के होंगे 9 पुलिस पर्यवेक्षक अधिकारी,सुरक्षा के मध्यनजर 20 नाके के साथ 18 पट्रोलिंग पार्टी तैनात

फरीदाबाद-28 फरवरी।

सुनील कुमार जांगड़ा.

बता दे कि 2 मार्च को फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान निर्धारित है। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशा पर शांतिपूर्ण चुनाव करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा तैयारियां कर ली गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4000 के करीब पुलिस बल चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 9 पुलिस अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 02 मार्च को फरीदाबाद नगर निगम के लिए मतदान निर्धारित है। नगर निगम चुनाव के लिए 1302 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 4000 के करीब पुलिस बल तैनात रहेगा। जिला फरीदाबाद में कुल 167 संवेदनशील तथा 49 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है जहां पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया गया है। मतदान केन्द्र के लिए सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 9 पुलिस अधिकारियो को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए 1/1 निरीक्षक स्तर का अधिकारी पुलिस बल सहित नियुक्त किया गया है। मतदान के दिन 18 पट्रोलिंग पार्टी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में पट्रोलिंग करेगी तथा 25 थाना प्रबंधक पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखेने के लिए तैनात रहेगें। पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारियों के साथ कुल 6 प्लाटून को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। किसी भी अप्रिय घटना पर संबंधित पर्यवेक्षक अधिकारी, संबंधित पट्रोलिंग पार्टी व संबंधित प्रबंधक थाना तुरंत मौका पर पहुंचेगे। इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था में जिला में 20 नाके लगाए गए है।  

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की आमजन से अपील है कि 2 मार्च को मतदान के दिन शांति पूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग करे, किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को बाधित ना करें और ना ही किसी प्रकार की कोई भ्रमक जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित करें। 

पुलिस आयुक्त का मतदाताओं के लिए संदेश है कि वे निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, फरीदाबाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं, साथ ही असामाजिक तत्वों के लिए फरीदाबाद पुलिस की चेतावनी है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था को बाधित न करें और ना ही सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। मतदान के दौरान किसी प्रकार की शिकायत बारे तुरंत डायल 112, पुलिस कन्ट्रोल रुम नम्बर 0129-2227200 व 9999150000 पर सूचना दें, फरीदाबाद पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *