भारी मात्रा में लाखों रुपए की कीमत की अवैध शराब, नगदी, अवैध हथियार, चोरी नगदी/वाहन किये गये बरामद
*अपराधियों के लिए जिला पलवल में कोई स्थान नहीं अपराधी, अपराध छोड़े या जिला-वरुण सिंगला,एसपी

पलवल.6 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला,आईपीएस द्वारा सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष युनिटों को अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिये सख्त निर्देश दिये गये थे। जिनके तहत जिला पुलिस द्वारा एसपी महोदय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे अप्रैल -2025 मे चलाए गए स्पेशल अभियान के तहत अवैध कारोबारों मे संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त, सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने बारे आरोपी, अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों पर कड़ा प्रहार किया गया है।
मुख्य उपलब्धियों का विवरण एक नजर में-पलवल पुलिस ने अप्रैल-2025 में संगीन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे पांच-पांच हजार के 2 तथा 2 हजार के 3 इनामी सहित 5 इनामी बदमाशों को भी दबोचा। साथ ही 11 उदघोषित अपराधी एवं 4 बेल जंपर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की है।
अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियारों के शौकिन 9 आरोपियो को गिरफ्तार जाकर 8 मामले दर्ज किये गये। जिनके कब्जे से 2 अवैध देसी पिस्तौल,6 देशी कट्टा,एक बन्दुक तथा 25 कारतूस बरामद किए गए।
पलवल पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियो के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 16 मामले दर्ज किये गये और इन आरोेपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 182 बोतल देशी,28 बोतल अंग्रेजी शराब, 8400 बोतल बियर तथा 10 लीटर लाहन को बरामद किया गया।
सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके खिलाफ 5 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से 15880/- रूप्ये की नगदी बरामद की गई।
पलवल पुलिस द्वारा वाहन चोरी मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे एक लाख से अधिक की कीमत की 2 चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारियों सीआईए स्टाफ, नारकोटिक्स सेल तथा पी.ओ. स्टाफ को विशेष निर्देश दिए है कि विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि आगे भी जिला पलवल में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस तरह की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। जिला पुलिस पलवल की आमजन से अपील है कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकि पुलिस थाना, चौकी, विशेष यूनिट, पुलिस कण्ट्रोल रूम या डायल 112 नम्बर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।