
पलवल 18 मई।
भगत सिंह तेवतिया.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मई 2025 को पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर, आईपीएस के आदेश अनुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु “ऑपरेशन आक्रमण-18” चलाया गया जिसके तहत जिला पुलिस ने श्री वरुण सिंगला,आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 68 आरोपियों को धर दबोच अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। ऑपरेशन आक्रमण-18 के तहत चले विशेष अभियान मे जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 32 टीमों का गठन किया गया जिसमें 256 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की है-
जिला पलवल पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-18 के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 20 मामले दर्ज करते हुए उनमें 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 482 बोतल देशी तथा 29 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब को बरामद किया है। इसके अलावा शराब तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी भी पुलिस टीमों द्वारा बरामद की गई है।
ऑपरेशन आक्रमण-18 के तहत जिला पलवल पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 7 मामलों में 7 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुआ एवं सट्टा में लगाई गई ₹ 8770/- की राशि को बरामद किया।
जिला पलवल पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-18 के तहत एनडीपीएस अधिनियम के तहत 4 अलग-अलग मामला दर्ज करते हुए उनमें 4 तस्कर आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे 1.333 किलोग्राम गांजा एवं 81 नशीले एवं प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए है।
जिला पलवल पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-18 के तहत शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज 3 मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार करते हुए उनसे 2 देसी कट्टा, एक देशी पिस्टल तथा एक कारतूस बरामद किया है ।
वही ऑपरेशन आक्रमण-18 के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने वर्ष 2023 के मादक पदार्थ तस्करी में 10000 रूपये के ईनामी आरोपी PO इरफान निवासी रेवली फिरोजपुर झिरका पर शिकंजा कसने के साथ-साथ 6 उद्घोषित अपराधी (PO) तथा 8 बेल जंपर को भी धर दबोचने में सफलता प्राप्त की जो काफी लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार चले हुए थे।
ऑपरेशन आक्रमण-18 के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न विवेचना इकाइयों ने ऑपरेशन आक्रमण दौरान आईपीसी/बीएनएस के तहत दर्ज विभिन्न पुराने अपराधिक मामलों में फरार चल रहे 22 आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की।
ऑपरेशन आक्रमण-18 के दौरान जिला पलवल पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 860 वाहनों के चालान किए जिनमें गलत दिशा में चल रहे 786 वाहनों के चालान शामिल है, साथ ही उन्हें यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक एवं प्रेरित किया।
सभी मामले में आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम,जुआ, शराब एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई । इस प्रकार पलवल पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 68 आरोपियों को दबोच “ऑपरेशन आक्रमण-18” को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पलवल पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई पर वरुण सिंगला, पुलिस कप्तान पलवल ने अपराधियों को कड़े शब्दों में कहा कि जिला पलवल में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आमजन अपराध बारे पुलिस को 112 नंबर पर सूचित करे। पता व जानकारी बतानें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा।