आरोपी की गिरफ्तारी प्रक्रिया में बाधा डालने एवं आरोपी को छुडवाने की नीयत से पुलिस पार्टी पर हमला के अन्य मामले में भी महिला आरोपी गिरफ्तार

पलवल.22 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल वरूण सिंगला, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे डेयरी दुकान से 18 हजार नगदी, घी और मक्खन चोरी मामले में थाना गदपुरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं चोर आरोपी की गिरफ्तारी प्रक्रिया में बाधा डालने एवं आरोपी को छुडवाने की नीयत से पुलिस पार्टी पर हमला के अन्य मामले में भी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है।
थाना गदपुरी प्रभारी निरीक्षक अश्वनी के अनुसार मामले में शिकायतकर्ता गांव असावटी निवासी धर्मेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनाक 04-06-2024 की रात को उसकी दुकान (डेयरी) असावटी से अज्ञात चोरो ने करीब 18,000 रुपये नगद, 2 केन घी और 1 केन मक्खन तकरीबन (60,000) का सामान चोरी कर लिया है। वीडियो में से एक की पहचान अंकुश पुत्र सुलतान के रूप में उसके भाई द्वारा की गई। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मामले में स०उ०नि० राजबीर सिह ने दिनांक 20 मई को उपरोक्त आरोपी अंकुश को गिरफ्तार करने में सफलता से की है। इससे पूर्व आरोपी के घर वालो द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी प्रक्रिया में बाधा डालने एवं आरोपी को छुडवाने की नीयत से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था जिस समबन्ध मे अन्य मु0न0 132 दिनांक 21-05-2025 धारा 191(2),190,221,121(1), 132,324(1) बी एन एस 2023 व 3 पीडीपीपी एक्ट अकित किया गया है जिसमें एक महिला आरोपी (उपरोक्त चोर आरोपी की बहन) को गिरफ्तार किया गया है, फरार जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। गिरफ्तार किए गए आरोपी अंकुश से वारदात मे प्रयोग सरिया व दुकान के टुटे हुए ताले बरामद किए गए है। दोनों मामलों के आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *