फरीदाबाद:24 मई।

बिजेंद्र फौजदार.

 पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार तथा पुलिस उपायुक्त  मुख्यालय के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा “श्री राम स्कूल “एन आई टी में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान लगभग 800 विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति अभियान के विषयों पर विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया। बच्चों को साइबर हेल्पलाइन 1930, साइबर क्राइम पोर्टल, संचार साथी पोर्टल और डायल 112 ऐप की जानकारी दी गई।

बदरपुर बॉर्डर टोल पर भी राहगीरों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। उन्हें समझाया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है, बल्कि यह कई अपराधों की जड़ भी होता है। नागरिकों को अवैध नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को 9050891508 नंबर पर देने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में फरीदाबाद को नशा मुक्त, अपराध मुक्त और सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित शहर बनाने के लिए संकल्प दिलवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *