फरीदाबाद. 02 जुलाई।
मंजू कटारिया.
गुप्त सूचनाओं के सम्बंध में BDPO पलवल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। सूचना मिल रही थी, कि BDPO कार्यालय में आमजन के लिए किए जाने वाले विकाश कार्यो में देरी की जा रही है व काफी शिकायतेfलंबित चल रही है।
इस संबंध में श्री राजदीप सिंह मोर DSP मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर व ASI शिवकुमार द्वारा श्री अंशु डागर एस ई पी कार्यालय बीडीपीओ पलवल के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान BDPO पलवल कार्यालय की सभी शाखाओं में 14 कर्मचारी/अधिकारी तैनात होने पाए गए व सभी कर्मचारी हाजिर पाए गए। CM विंडो शिकायतों के अवलोकन पर 55 शिकायते ओवर्ड्यू लंबित पाई गई। सामान्य शिकायतों का कोई रिकॉर्ड मेनटेन करना नही पाया गया।
निरीक्षण पर लाल डोरा जमीन के स्वामितत्व कार्ड बनाने के सम्बंध में 2 गावो का रिकॉर्ड ऑनलाइन करना नही पाया गया व 1039 जमीन के मामले विवादित पाए गए, जिनका निपटारा होने उपरांत ही रिकार्ड ऑनलाइन हो पायेगा। हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत गांव धतीर में वर्ष 2019 में वाल्मीकि चौपाल बनाने के लिए करीब 5 लाख रुपये आये थे लेकिन अभी तक उस राशि को खर्च करना नही पाया गया। इसके अतिरिक्त CM घोषणा के तहत 7 गावो में व्यायामशाला बनाने के लिए वर्ष 2019 में राशि आबंटित की गई थी। लेकिन अभी तक 4 गावो में कार्य शुरू करना ही नही पाया गया व अन्य 3 में अभी तक कार्य अधूरा है। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमित्तो बारे विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों की सेवा में भेजी जा रही है ताकि लंबित विकास कार्य व लंबित मामलों की शिकायते जल्द से जल्द निपटाई जा सके तथा आमजन को सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।