थाना शहर पुलिस ने युवाओं को नशा के दुष्प्रभाव प्रति जागरूक कर खेल से जुड़ने हेतु किया प्रेरित
पलवल.30 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नशे के दुष्प्रभाव बारे आमजन को जागरूक करने हेतु पलवल पुलिस द्वारा चलाई जा रही विशेष मुहिम अंतर्गत आज थाना शहर पलवल अंतर्गत चौकी हथीन गेट प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल में युवाओं एवं विद्यार्थियों को नशा के दुष्प्रभाव प्रति जागरूक कर खेल से जुड़ने हेतु प्रेरित किया तथा नशे से दूर रहने हेतु शपथ ग्रहण करवाई।
नशे के प्रति चलाई जा रही विशेष मुहिम पर पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस ने कहा कि यद्यपि भारत में ड्रग्स अर्थात प्रतिबंधित नशे पर नकेल डालने के लिए सीमा सुरक्षा बल, नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो और राज्यों की पुलिस और बहुत ही अच्छे ढंग से ड्रग फ्री भारत करने में कार्य कर रहे हैं। लेकिन इन सबके होते हुए भी प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास हो रही ऐसी गतिविधियों के प्रति सजग रहे और आवश्यकतानुसार प्रशासन का सहयोग करे। नशे को समूल नष्ट करने के जनसहभागिता अति आवश्यक है। केवल विधि और नियम बना देने से अंकुश नहीं लगाया जा सकता जब तक सामान्य जनता का सहयोग और सहभागिता न हो। उन्होंने प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त नशों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दोनों प्रकार के नशे मनुष्य के स्वास्थ्य, सामाजिक जीवन, परिवार और राष्ट्र के लिए घातक है तथापि प्रतिबंधित नशे तो बहुत ही कष्टदायक हैं। उन्होंने इस अवसर पर नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ने का संदेश दिया वहीं प्रतिबंध नशों के बारे गुप्त सूचनाएं देने के लिए अपील भी की।