फरीदाबाद, 26 जनवरी
वंदना
- 75वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में डीआरडीए की झांकी प्रथम रही
- कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और समाज सेवकों को सम्मानित किया
- झांकियों में डीआरडीए की पहले स्थान पर, रेड क्रॉस की दूसरे स्थान पर और हरियाणा पुलिस नई न्यायिक व्यवस्था की तीसरी स्थान पर रही
- गणतंत्र दिवस समापन समारोह पर डीसी विक्रम सिंह द्वारा मुख्य अतिथि माननीय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
सम्मानित होने वालों में डीसी कार्यालय के अधीक्षक दुलीचंद शर्मा, सहायक मुकेश, जिला नाजिर गुलशन, डीसी कैंप कार्यालय के त्रिलोकचंद, कंप्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र सिंह, क्लर्क प्रिंस त्यागी, ओमवीर, देवेंद्र सिंह, सेवादार अजय, ड्राइवर रविंद्र, अनिल, अजय, जितेंद्र, गनमैन नवीन को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं अन्य बेहतर कार्य करने वालों में अर्चना झा, आनंद कुमार वर्मा, धर्मवीर गुप्ता, परियोजना अभियंता पुनीत गौड, श्याम सिंह ड्राइवर, सेवादार हेमंत अग्रवाल, जिला कोऑर्डिनेटर संदीप मित्तल, गौरव गुप्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक डॉक्टर विनीत भट्टाचार्य, सारिका, अंजना यादव, वेटरनरी विसर्जन डॉक्टर सरिता मान, एएसआई प्रेम शर्मा, लायंस क्लब श्री आर के चिल्लाना, गीता मंदिर के आरके विज, विक्टोरिया ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के अजय कुमार, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के आरपी हंस, जीएमडीआईसी सचिन यादव, तहसीलदार सुरेश कुमार, डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर अनिल यादव, जूनियर प्रोग्रामर हरमीत, सहायक एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रोहित कुमार, पीओआईसीडीएस डॉक्टर मंजू श्योरान, कवि देवेंद्र कुमार, समाजसेवी देव सिंह अत्री, आरके शर्मा प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार, निरीक्षक रणवीर सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य सिपाही मनोज कुमार, मुख्य सिपाही पिंकी, सिपाही मोहित महिला निरीक्षक गीता देवी, दीपक, महिला सहायक उप निरीक्षक नीलम, मुख्य सिपाही सुभाष,पीएस आई रतन सिंह द्वारका प्रसाद, रीदम धवन, उप निरीक्षक कप्तान सिंह, सिपाही तरुण कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, मुख्य सिपाही दिनेश कुमार, सिपाही अजय, सिपाही संदीप, जयप्रकाश, प्रिंसिपल कपिल चिंदवानी, क्लर्क बच्ची सिंह सेवादार, टूरिज्म विभाग के जिला प्रबंधक वाई एस भारद्वाज, डॉक्टर दुर्गेश शर्मा, सुभाष चौधरी, आनंद पाल राठी, प्रभा सोलंकी, रितु सिंगल सहित जनहित हिट सेवा संस्थान के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
परेड में प्रथम स्थान पर हरियाणा महिला पुलिस की टुकड़ी प्लाटून कमाण्डर निशा चौहान के नेतृत्व की टुकड़ी रही। द्वितीय स्थान पर रेड क्रॉस ब्रिगेड प्लाटून कमांडर श्री हर्ष की टुकड़ी रही और तृतीय स्थान पर एनसीसी आईटीआई प्लाटून कमांडर देवेंद्र की टीम रही। वहीं संस्कृति कार्यक्रमों में देशभक्ति वंदे मातरम हरियाणवी नृत्य में राजकीय मॉडल सीनियर मॉडल स्कूल सराय ओल्ड फरीदाबाद, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी -3 छोरी मैं हरियाणा की हरियाणवी नृत्य में, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजस्थानी नृत्य कालो कूद पद्यो मेला में, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर- 2 एनआईटी राम आए हैं, मैं छोरी हरियाणा की गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी- 5 की छात्राएं हरियाणवी डांस में हरियाणा की छोरी करने के लिए सभी को माननीय मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।