2 दिन पुलिस रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 कर रही है पूछताछ

फरीदाबाद:26 अक्टूबर।
बिजेंद्र फौजदार.
फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में 26/27 अगस्त की रात को सेक्टर 77 स्थित KLJ सोसाइटी की बेसमेंट में गोली मारने के मामले में सह आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 10 फरीदाबाद वासी सुरेश ने थाना बी.पी.टी.पी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके सेक्टर 10 स्थित सैलुन पर काम करने वाली कर्मचारी मेघा के पति विनोद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 26/27 अगस्त की रात सेक्टर 77 स्थित KLJ सोसायटी की बेसमेंट पार्किंग में उस पर गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। जिस पर थाना बी.पी.टी.पी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था ।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कृष्ण(20) वासी मथूरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कृष्ण 26/27 अगस्त की रात को मुख्य आरोपी विनोद के साथ गाडी में KLJ सोसायटी में गया था और शिकायतकर्ता के उपर कट्टे से फायर किया था, वहीं विनोद ने शिकायतकर्ता पर पिस्टल से फायर किया था। दोनों आरोपी दोस्त है। कृष्ण होर्डिंग लगाने का काम करता है, विनोद को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
……
घर से 3 मोबाईल फोन चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 2 मोबाईल फोन बरामद, क्राईम ब्रांच बॉर्डर की कार्रवाई,
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरी के मामलों में संलिप्त अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में एक मकान से 3 मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में एक आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रणवीर वासी अनंगपुर चौक ने बताया कि अपने घर में तीनों मोबाईल फोन को चार्ज लगाकर वह परिवार के साथ घर में सो रहा था, सुबह उठकर देखा तो तीनो मोबाईल फोन कोई नामालूम व्यक्ति चोरी कर ले गया था। जिस शिकायत पर थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए विकटर दास(20) वासी गांव बदरपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने कमरे के दरवाजे के बगल में बनी खिडकी से हाथ डालकर दरवाजा खोल लिया तथा चार्जिंग में लगे तीन फोन लेकर वह फरार हो गया। आरोपी नशा करने का आदी है। नशापुर्ति करने के लिये उसने फोन चुराये थे। जिससे चोरीसुदा 2 फोन बरामद कर लिये गये है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
……
1.152 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,
एक दिन पुलिस रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच DLF कर रही है पूछताछ।
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने कार्रवाही करते हुए 1.152 किलोग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 अक्टूबर को अपराध शाखा DLF की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए दीपक नेगी(28) वासी गांव खानपुर भुपानी फरीदाबाद को 1.152 किलोग्राम गांजा सहित शास्त्री कालोनी से काबू किया है। जिसके विरुद्ध थाना ओल्ड फरीदाबाद में एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 1.152 किलोग्राम गांजा को दिल्ली से किसी व्यक्ति से 16000/-रू में खरीद कर लाया था। आरोपी कैमरे ठीक करने का काम करता है। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
