नाबालिक आरोपी और उसका पिता गिरफ्तार, गाड़ी जब्त

नाबालिक बच्चों को गाड़ी चलाने देना कानूनन अपराध, पुलिस द्वारा की जाएगी सख्त कार्रवाई

फरीदाबाद: 13 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए एसजीएम नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील की टीम ने बीके चौक पर होमगार्ड देवेंद्र को गाड़ी से टक्कर मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सेक्टर 21 निवासी प्रवीण तथा उसका नाबालिक 16 वर्षीय लड़का है। आरोपी लडके ने होमगार्ड देवेंद्र को गाड़ी से टक्कर मारकर चोट पहुंचाई थी। घटना कल शाम करीब 5:00 बजे की है जब होमगार्ड देवेंद्र पुलिस टीम के साथ बीके चौक पर मौजूद थे कि आरोपी अपने पिता की बलेनो गाड़ी जिसके ब्लैक फिल्म लगी हुई थी वहां पर आ रहा था। होमगार्ड ने गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने गाड़ी रोकने की बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी और सीधी होमगार्ड के टक्कर मार दी। टक्कर लगने से होमगार्ड गाड़ी की बोनट पर गिर गया इसके बाद गाड़ी चालक उसे बोनट पर ही काफी दूर तक ले गया। काफी दूर जाने के बाद गाड़ी चालक ने एकदम से गाड़ी के ब्रेक मारे जिससे होमगार्ड देवेंद्र नीचे गिर गया। उसे गिराने के बाद गाड़ी चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को मिली तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। होमगार्ड की शिकायत पर थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 279 120B 332 336 353 तथा 186 के तहत मुकदमा दर्ज गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीक की सहायता के आधार पर गाड़ी मालिक को काबू कर लिया और वारदात में प्रयोग गाड़ी जपत की गई। आरोपी की पहचान सेक्टर 21 के रहने वाले प्रवीण के रूप में हुई है जिसने अपने नाबालिक बेटे को गाड़ी दे रखी थी जिसने होमगार्ड को टक्कर मारी थी। इस प्रकार बिना लाइसेंस अपने बेटे को गाड़ी चलाने देना कानून अपराध है। लड़के के पिता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिता को अदालत पेश किया गया तथा नाबालिक लड़के को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया। कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *